CHINA PLANE CRASH UPDATE : आखिरी वक्त में कॉकपिट में कौन घुस गया था? तो क्या 132 लोगों को जानबूझकर मारा गया, देखे वीडियो

ADVERTISEMENT

CHINA PLANE CRASH UPDATE : आखिरी वक्त में कॉकपिट में कौन घुस गया था? तो क्या 132 लोगों को जानबूझकर ...
social share
google news

CHINA PLANE CRASH UPDATE : तो क्या जानबूझकर विमान को क्रैश कराया गया ? पर जिसने ऐसा किया क्या उसको अपनी जान की भी नहीं थी परवाह ? पर ऐसा क्यों किया ? ये ऐसे सवाल है, जिनका जवाब अब सुरक्षा एजेंसियां तलाश रही है। चीन में मार्च में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था। यहां ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में 132 लोग मारे गए थे। अब इस विमान हादसे को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

इसी साल मार्च में चाइना ईस्टर्न फ्लाइट MU5735 विमान कनमिंग से ग्वांगझोउ की ओर जा रहा था। उससे पहले ही ये क्रैश हो गया था। उस वक्त विमान 29 हजार फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया था।

वॉल स्ट्रीट जनरल का खुलासा!

ADVERTISEMENT

वॉल स्ट्रीट जनरल ने अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि ब्लैक बॉक्स में दर्ज जानकारी से पता चलता है कि कॉकपिट में मौजूद शख्स को इनपुट दिए गए थे, उसी के चलते ये विमान हादसा हुआ। यानी विमान ने वही किया, जो कॉकपिट में किसी ने उसे करने के लिए कहा। कहा गया है कि इस बात की भी संभावना है कि विमान में कोई और व्यक्ति कॉकपिट में घुस गया हो और जानबूझकर क्रैश कराने की वजह बना हो।

चीन एविएशन रेगुलेटर की रिपोर्ट अलग क्यों ?

ADVERTISEMENT

इससे पहले 20 अप्रैल को चीन एविएशन रेगुलेटर ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी, इसमें कहा गया था कि विमान में किसी तरह की कोई खराबी नहीं थी। विमान क्रैश होने तक सामान्य स्थिति में था। हालांकि, इस रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया था कि विमान क्रैश कैसे हुआ ?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜