चीन के परमाणु सुपर प्लान की सबसे बड़ी पोल खोल! इस तरह महायुद्ध की तैयारी कर रहा है ड्रैगन

ADVERTISEMENT

चीन के परमाणु सुपर प्लान की सबसे बड़ी पोल खोल! इस तरह महायुद्ध की तैयारी कर रहा है ड्रैगन
social share
google news

चीन (China) पर शक है कि उसने तीन जगहों पर मिसाइल साइलो (बंकर) फील्ड बना लिए हैं, पश्चिमी विशेषज्ञ इस मुद्दे पर चिंतित हैं। FAS रिसर्चर्स का मानना है कि चीन में मिसाइल साइलोज़ बनाने का काम जितनी तेजी से काम हो रहा है उससे उन्हें ये यकीन हो रहा है कि ये सब चीनी सेना के आधुनिकीकरण कार्यक्रम से संबंधित हैं।

FSA ने मिसाइल साइलो पर काम की तेजी का आंकलन साप्ताहिक आधार पर किया है। जिन तीन जगहों की बात की जा रही है उसमें उत्तरी मध्य चीन के युमेन, हामी और ऑर्दोस में मौजूद हैं। अमेरिकी थिंक टैंक फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) ने इसका खुलासा किया है, उन्होंने प्लैनेट लैब्स और मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीरों के जरिए दावा किया है कि चीन ने तीन जगहों पर मिसाइल साइलो बना लिए हैं।

इन तस्वीरों में चीन के तीन साइलो ही देख जा रहे हैं लेकिन एफएएस का मानना है कि एशियाई देश 300 नए मिसाइल साइलो बना रहा है। ये चीन का अभूतपूर्व परमाणु निर्माण है, उन्होंने कहा कि इससे चीन द्वारा न्यूनतम स्तर पर परमाणु इस्तेमाल करने और उसकी नीतियों के बारे में सवाल पैदा हो रहे हैं।

ADVERTISEMENT

रिपोर्ट में कहा गया है कि मिसाइल साइलो फील्ड के अभी शुरू होने में कई साल हैं लेकिन ये देखना होगा भविष्य में चीन इसका इस्तेमाल कैसे करता है। FAS को डर है कि जिस स्पीड से चीन साइलो मैन्यूफैक्चरिंग में लगा हुआ है उससे परमाणु प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है, इस साल जून में पहला साइलो फील्ड के बारे में जानकारी मिली थी।

एक अन्य रिपोर्ट जुलाई में आई दूसरे साइलो का पता चला, उस वक्त FAS ने कहा था यह जगहें ‘चीनी परमाणु हथियार का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण विस्तार’ हैं। इसमें कहा गया है कि शीत युद्ध के दौरान अमेरिका और सोवियत मिसाइल साइलो बनाए जाने के बाद से यह सबसे बड़ा साइलो मैन्यूफैक्चरिंग है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜