'मुझे ड्रिंक पिलाई और रेप किया बाद में 'अमीर बूढ़ों' के साथ सोने के लिए कहा'

ADVERTISEMENT

'मुझे ड्रिंक पिलाई और रेप किया बाद में 'अमीर बूढ़ों' के साथ सोने के लिए कहा'
social share
google news

British Actress Joan Collins revelations : 'रीड उस समय एक बड़े स्टार थे और मैं 17 साल की एक वर्जिन लड़की। एक दिन डेट पर मैं रीड के घर गई थीं। वहाँ रीड ने रम औऱ कोक मिलाकर ड्रिंक बनाया और पीने के लिए दिया। इसके बाद रीड ने रेप किया। ये डेट रेप था। उस समय रीड की उम्र 31 साल थी।' ये आरोप लगाया है कि अपने जमाने की मशहूर ब्रिटिश अभिनेत्री जोन कॉलिन्स (Joan Collins) ने। उम्र के इस पड़ाव में जाकर उन्होंने अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं को दुनिया के सामने रखा है। कॉलिन्स के साथ रेप करने वाला कोई दूसरा नहीं, बल्कि उनका पहला पति और फिल्म स्टार मैक्सवेल रीड (Maxwell Reed) था।

क्या कहा कॉलिन्स ने ?

'रेप के बाद मजबूरी में रीड को मुझसे शादी करनी पड़ी थी, क्योंकि वह एक बड़े स्टार थे और विवाद में नहीं फँसना चाहते थे। रीड मुझे‘अमीर बूढ़ों’ के साथ सोने के लिए कहते थे। इसके लिए रीड ने प्रति रात 10,000 पाउंड (लगभग 10 लाख रुपए) देने की पेशकश भी की थी। इतना ही नहीं रीड ने मुझे बेचने की कोशिश भी की थी।' 88 साल की कॉलिन्स ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में बताया कि रीड के इस व्यवहार की वजह से उन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया था।

ADVERTISEMENT

सिर्फ रीड पर आरोप नहीं लगाया

डॉक्यूमेंट्री में कॉलिन्स ने बताया है कि एक समय हॉलीवुड स्टार (Hollywood Star) मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) ने उन्हें फिल्म निर्माता डेरिल ज़ोनूक (Daryl Zanuck) सहित ‘इंडस्ट्री के भेड़ियों’ से सावधान करते हुए यौन हमलों से बचने की सलाह दी थी। कॉलिन्स ने बताया कि जोनूक ने एक बार उन्हें दीवार से सटा दिया था और उन पर यौन हमला किया था।

ADVERTISEMENT

कॉलिन्स ने की थी पाँच शादियाँ

ADVERTISEMENT

कॉलिन्स ने अपने जीवन में पाँच शादियाँ की हैं। रीड से अलग होने के बाद उन्होंने दूसरी शादी ब्रिटेन के अभिनेता एंथनी न्यूले (Anthony Newley) से शादी की थी, लेकिन शादी भी लंबी नहीं चली। उन्होंने तीसरी शादी 1972 में रॉन कास से और चौथी शादी 1983 में चौथी शादी स्कैंडिनेवियाई गायक पीटर होल्म से की। 57 वर्षीय पर्सी गिब्सन (Percy Gibson) उनके पाँचवें पति हैं। गिब्सन Hollywood फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं और वह उन्हीं के साथ रहती हैं।

सुहागरात के दूसरे दिन दुल्हन हो गई प्रेग्नेंट, पति के उड़े होश, मामला पहुंचा पुलिस स्टेशनHOLLYWOOD की किसी फिल्म की तरह 6 फिलिस्तीनी कै़दी इज़रायल की सबसे सुरक्षित जेल से भाग निकले तो फिलिस्तीनीयों ने मनाया जश्नJAMES BOND की फिल्मों की तरह ऐसे दौड़ाई पुलिस ने गाड़ी की HOLLYWOOD के बड़े-बड़े ACTOR फेल हो जाएं

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜