सास के साथ 'सुहागरात'!

ADVERTISEMENT

सास के साथ 'सुहागरात'!
social share
google news

भारत में सुहागरात सजी सेज भी सिर्फ दो लोग ही होते हैं, पति औऱ पत्नी लेकिन एक जगह ऐसी है जहां इस सेज पर सासू मां होती हैं। अफ्रीका के कुछ गांवों में ये बेहद अजीबोगरीब प्रथा का पालन किया जाता है। यहां सुहागरात पर शादीशुदा कपल के साथ दुल्हन की मां भी सोती है। सुनने में ये काफी हैरान करने वाला लग सकता है मगर दुल्हन की मां इसलिए कपल के साथ पहली रात को सोती है जिससे कि वो अपनी बेटी को बता सके कि उस रात क्या करते हैं।

कई बार दुल्हन की मां की जगह कोई और बुजुर्ग महिला साथ में सोती है जो दोनों को वैवाहिक जीवन से जुड़ी बातें समझाती है। माना जाता है कि आज के वक्त में भी ये मान्यता अफ्रीका में निभाई जाती है, कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जाता है कि सुहागरात के अगले दिन बुजुर्ग महिला घर के अन्य बुजुर्गों को बताती है कि कपल ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत सही ढंग से की है।

शादी से जुड़ी कई हैरान करनी वाली प्रथाएं दुनियाभर में मनाई जाती हैं, उत्तर पश्चिमी स्कॉटलैंड के कुछ ग्रामीण इलाकों में कई सालों से एक प्रथा चली आ रही है, यहां शादी के कुछ हफ्ते पहले दुल्हन पर कालिख पोती जाती है। इस प्रथा को ब्लैकनिंग कहा जाता है। कई जगहों पर होने वाले दूल्हे और दुल्हन दोनों पर गंदगी डाली जाती है मगर अधिकतर दुल्हन को ही निशाना बनाया जाता है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜