World Crime: सोमालिया के होटल में आत्मघाती हमला, 9 की मौत

ADVERTISEMENT

World Crime: सोमालिया के होटल में आत्मघाती हमला, 9 की मौत
social share
google news

Somalia Terror Attack: सोमालिया के किसमायो शहर में जबरदस्त फायरिंग (Firing) और बम विस्फोट (Blast) की खबर आई है। शहर के एक होटल (Hotel) में कार (Car) से बम विस्फोट किया गया जिसके बाद अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए असपताल में भर्ती कराया गया है। 

न्यूज एजेंसियों के मुताबिक ये हमला आधी रात के बाद होटल में विस्फोट कर दिया और जबरदस्त गोलाबारी शुरु कर दी। हमले की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने हमलावरों को चारों तरफ से घेर लिया और सभी हमलावरों को मार गिराया गया। रक्षा मंत्री यूसूफ हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलावरों मे एक शख्स बम धमाके में मारा गया जबकि तीन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

हमलावर एक कार में सवार होकर आए थे जिस कार में विस्फटक भरे हुए थे। हमलावर विस्फोटक से भरी कार को होटल के गेट में टक्कर मारते हुए अंदर ले गए और धमाका हो गया। इस हमले की जिमेमेदारी आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है।

ADVERTISEMENT

आतंकी संगठन अल शबाब ने सितंबर माह में सेंट्रल सोमालिया में 19 लोगों की हत्या कर दी थी। इसी साल अगस्त के महीने में इस आतंकी संगठन ने सोमालिया के मोगादिशू के होटल हयात पर हमला किया था। इस हमले में भी 20 लोगों की मौत हुई थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜