I AM SORRY BABU : उस पुलिसवाले ने पहले मांग भरी, फिर सुहागरात मनाई मगर जब गर्लफ्रेंड प्रेगनेंट हुई तो बोल दिया SORRY

ADVERTISEMENT

I AM SORRY BABU : उस पुलिसवाले ने पहले मांग भरी, फिर सुहागरात मनाई मगर जब गर्लफ्रेंड प्रेगनेंट हुई ...
social share
google news

शादी का वादा करके, सुहागरात मनाकर अक्सर लोग मुकर जाते हैं लेकिन जब गर्लफ्रेंड प्रेगनेंट हो जाए तो कम से कम उसका साथ देना चाहिए। मगर बिहार पुलिस के दारोगा ने तो I AM SORRY BABU बोलकर ही अपना पल्ला झाड़ लिया। भागलपुर जिले में तैना इस दारोगा पर युवती ने मांग में सिंदूर भरकर उसके साथ महीनों सुहागरात मनाने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि उसके प्रेगनेंट होने के बाद आरोपी दारोगा ने शादी से इनकार कर दिया।

भागलपुर के इस दारोगा की रंगीन मिजाजी और अय्याशी अब सुर्खियों में है, मगर हद तो तब हो गई जब इस मामले में थाने में अब तक रिपोर्ट ही नहीं लिखी गई है। दारोगा की गर्लफ्रेंड रही युवती अभी तक मौखिक शिकायत ही कर रही है। इस सब-इंस्पेक्टर पर इल्ज़ाम है कि इसने प्रेमिका की मांग तो भरी लेकिन उसके बाद बिना पत्नी का दर्जा दिए ही सुहागरात मनाते रहा। युवती जब प्रेगनेंट हो गई और उसने ये जानकारी दारोगा से की तो उसने शादी से इंकार कर दिया।

पीड़िता ने अब इंसाफ के लिए दर दर भटक रही है, आरोपी दारोगा का नाम शक्ति बताया जा रहा है। शक्ति पहले भी इस तरह के कारनामे करता रहा है, कुछ दिन पहले ही वो लापरवाही के एक मामले में पीरपैंती थाने से निलंबित हो चुका है। अब इस दारोगा की लव सेक्स और धोखे वाली ये कहानी और फिर बेवफाई की चर्चा जोर शोर से हो रही है।

ADVERTISEMENT

आरोपी सब-इंस्पेक्टर की 25 साल की गर्लफ्रेंड भागलपुर की ही रहने वाली है, युवती ने पुलिस को बताया कि दारोगा ने उसे शादी करने की बात कहकर उसकी मांग में सिंदूर डाला है। इसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने, जब युवती गर्भवती हो गई तो दारोगा उससे शादी करने से मुकर रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत की जांच की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜