अपनी मां की सड़ती लाश पर पड़ा रहा 2 महीने का मासूम अपने हाथ का मांस खाकर बचाई 5 दिन तक अपनी जान

ADVERTISEMENT

अपनी मां की सड़ती लाश पर पड़ा रहा 2 महीने का मासूमअपने हाथ का मांस खाकर बचाई 5 दिन तक अपनी जान
social share
google news

अमेरिकी राज्य केंटकी का शहर लुइसविले। लुइसविले का OAK APARTMENT का एक फ्लैट अचानक ना केवल अमेरिका बलकि पूरी दुनिया के लोगों में मशहूर हो गया है। हालांकि जिस वजह से ये फ्लैट खबरों में है वो खबर बेहद दुखी करने वाली है।

लुइसविले के इस फ्लैट में 29 साल की महिला डेनियल अपने दो महीने और करीब पांच साल के बेटे के साथ रहा करती थी। 13 अगस्त को डेनियल अपनी मां एड्रिअन से मिलने गई थी। उसने अपने पांच साल के बेटे को अपनी मां के पास ही छोड़ दिया था जबकि दो महीने के बेटे को वो अपने साथ ले आई थी। एड्रिअन अपने नाती को पालने में व्यस्त हो गई तो दूसरी ओर डेनियल का भी कोई फोन नहीं आया।

तीन दिन गुजर जाने के बाद 16 अगस्त को एड्रिअन ने हालचाल लेने के लिए अपनी बेटी को कॉल किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, एड्रिअन को लगा कि शायद उसकी बेटी डेनियल अपने दो महीने के बेटे ड्रेसिओन की परवरिश में लगी होगी।

ADVERTISEMENT

डेनियल ने अपने बेटे का हालचाल जानने के लिए भी अपनी मां को फोन नहीं किया था। 18 अगस्त को एक बार फिर एड्रिअन ने अपनी बेटी डेनियल को फोन किया लेकिन डेनियल ने अपनी मां का फोन नहीं उठाया।

इसके बाद एड्रिअन को अपनी बेटी की फिक्र हुई और उसने तय किया कि वो उसका हालचाल जानने के लिए उसके अपार्टमेंट जाएगी। एड्रिअन जब डेनियल के फ्लैट पर पहुंची तो वो अंदर से बंद था और अंदर से काफी बदबू भी आ रही थी। किसी तरह की आवाज भी नहीं आ रही थी।

ADVERTISEMENT

एड्रिअन ने कई बार फ्लैट की घंटी बजाई, अपनी बेटी को आवाज भी लगाई उसके मोबाइल पर फोन भी किया लेकिन मोबाइल की घंटी जरुर बज रही थी लेकिन डेनियल फोन नहीं उठा रही थी। एड्रिअन ने पुलिस को इत्तिला देना ही बेहतर समझा। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने फ्लैट का दरवाजा तोड़ डाला। दरवाजा तोड़कर जब पुलिस फ्लैट के अंदर दाखिल हुई तो वहां का मंजर देखकर उसके पैर ठिठक गए।

ADVERTISEMENT

डेनियल की लाश फ्लैट के एक कमरे में पड़ी हुई थी। उसकी सड़ती हुई लाश के ऊपर ही उसका दो महीने का बेटा भी पड़ा हुआ था। बच्चे के एक हाथ से मांस गायब था और उस पर गहरे जख्म थे। बच्चे के मुंह पर भी खून लगा हुआ था। पुलिस ने जब बच्चे की नब्ज टटोली तो वो चल रही थी। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। उसमें जबरदस्त पानी की कमी थी और उसके हाथ की हड्डी नजर आ रही थी।

इलाज करने वाले डॉक्टरों ने पुलिस और डेनियल की मां एड्रिअन को बताया कि खुद की जान बचाने के लिए डेनियल के बेटे ड्रेसिओन ने अपने हाथ के ही मांस को चबाकर जिंदा रहने की कोशिश की थी। शुरुआती पोस्टमॉर्टम से ये भी पता चला कि डेनियल की मौत ड्रग की ओवरडोज से हुई थी।

पांच दिन तक डेनियल का बेटा अपनी मरी हुई मां के सड़ते जिस्म पर पड़ा रहा और अपना हाथ खाकर जिंदगी की जंग लड़ता रहा। पांच दिन बाद पता चला कि डेनियल की मौत हो चुकी है। हर कोई बच्चे के बचने को किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहा है।

डेनियल की मां एड्रिअन के मुताबिक दो महीने के बच्चे को पांच दिन तक बचाने वाला भगवान के अलावा और कोई नहीं हो सकता। अब वही अपनी बेटी के दोनों बच्चों की परवरिश करेंगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜