आपकी खुशियों को आग लगा देगा नया साल! 2022 को लेकर बाबा वेंगा ने की खौफनाक भविष्यवाणी

ADVERTISEMENT

आपकी खुशियों को आग लगा देगा नया साल! 2022 को लेकर बाबा वेंगा ने की खौफनाक भविष्यवाणी
social share
google news

New year 2022 News : दुनिया की मशहूर और मारूफ नुजूमी यानी भविष्यवक्ता बुल्गारिया की बाबा वेंगा (Baba Vanga Predictions) की भविष्यवाणियों को अगर सच माना जाए तो नए साल यानी 2022 में दुनिया पर कई तरह की आपदाएं आने का खतरा है। बता दें कि इससे पहले बाबा वेंगा ने अमेरिका में 9/11 हमले और सुनामी जैसी कई आपदाओं की भविष्यवाणी की थीं जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं। इनके अलावा बाबा वेंगा ने दुनिया को लेकर कई और भविष्यवाणियां की थीं।

दरअसल, भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि साल 2022 में कोरोना से भी खतरनाक वायरस आएगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि साल 2022 में धरती पर एलियन अटैक कर सकते हैं। भारत में भुखमरी पैदा हो सकती है जो टिड्डियों के हमले से पैदा होगी, बता दें कि बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस माना जाता है।

Baba Vanga Predictions : भविष्यवक्ता बाबा वेंगा के मुताबिक, शोधकर्ता साइबेरिया में एक घातक वायरस की खोज करेंगे, ये वायरस अभी तक जमा हुआ है। जलवायु परिवर्तन की वजह बर्फ पिघल जाएगी, जिससे ये वायरस फैल जाएगा इसके बाद दुनिया में हालात बेकाबू हो जाएंगे।

ADVERTISEMENT

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2022 में भयानक प्राकृतिक आपदाएं आएंगी। दुनिया में भूकंप और सुनामी आने की आशंका है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और कई एशियाई देशों में खतरनाक बाढ़ आएंगी, सुनामी आने की वजह से सैकड़ों लोगों की मौत हो जाएंगी। साथ ही आने वाले साल में दुनिया में पानी का संकट पैदा हो जाएगा।

बुल्गारिया के भविष्यवक्ता के दावे के मुताबिक, टिड्डियों का भारत में फसलों और खेतों पर हमला होगा जिसकी वजह से देश में भूखमरी पैदा हो सकती है। इसके साथ ही धरती पर एलियन ओमुआमुआ नाम के एस्टेरॉयड को भेजेंगे, जो दुनियाभर में तबाही मचा सकते हैं। बाबा वेंगा ने की भविष्यवाणी के दावों को मुताबिक, साल 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी।

ADVERTISEMENT

Baba Vanga Predictions 2022 : बता दें कि वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले, 2004 में सुनामी आने को लेकर, अफ्रीकी अमेरिकी मूल के शख्स के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने, ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत समेत कई भविष्यवाणियां की थीं जो बिल्कुल सच साबित हुईं। अब ऐसा माना जा रहा है कि अगर बाबा वेंगा की साल 2022 को लेकर की गई भविष्यवाणियां सच साबित होती है तो ये दुनिया के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकती है।

ADVERTISEMENT

New Year Predictions 2022 : साल 1911 में जन्मीं बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया गुश्तेरोवा था, साल 1996 में उनका निधन हो गया। उनका दावा था कि भगवान ने उनको अनोखा तोहफा दिया है जिससे वो भविष्य देख सकती हैं।

जब वो सिर्फ 12 साल की थी तो भयानक तूफान आया था जिसमें उनकी आंख की रोशनी चली गई थी। बाबा वेंगा ने अपनी मौत की भविष्यवाणी बिल्कुल सच की थी, बाबा वेंगा ने अपनी मौत से पहले साल 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थी। बाबा वेंगा ने साल 2022 के लिए भी खतरनाक भविष्यवाणियां की हैं।

88 साल पहले जैविक हथियार से हुए अनोखे क़त्ल की ये कहानी, दुनिया में फिर से क्यों चर्चा में आई?मामूली विवाद में ये DSP सिर्फ लुंगी लपेट लड़ने बाहर आए, लुंगी खुली तो वायरल हुआ ये VIDEO फोटोशूट करा रही इस स्टार के मुंह पर सांप ने काटा, रोंगटे खड़े कर देने वाला Video Viralयहां रावण का शव आज भी 'ज़िंदा' है! दुनिया की सबसे ऐतिहासिक गुफा का रहस्य

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜