सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 14 सैनिकों की मौत
World Crime News : सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 14 सैनिकों की मौत Read more latest crime news on crime tak website
ADVERTISEMENT
सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें एक दो नहीं बल्कि 14 सैनिकों की मौत हो गई, ये बड़ा हादसा अजरबैजान (Azerbaijan) में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि देश के काकेशस के पूर्व में एक ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान अजरबैजानी सेना (Azerbaijani military) का एक सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई, पूर्व सोवियत गणराज्य के फ्रंटियर गार्ड ने एक बयान में कहा, ‘राज्य सीमा सेवा के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं।’
सैन्य हेलीकॉप्टर के साथ ये हादसा मंगलवार सुबह करीब 10:40 बजे एक ट्रेनिंग फ्लाइट का संचालन करते हुए खैजी क्षेत्र के गाराखेबाट हवाई क्षेत्र में हुआ। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर किस वजह से क्रैश हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। ये घटना ऐसे समय पर हुई है, जब दो हफ्ते पहले ही अजरबैजान और पड़ोसी आर्मेनिया (Armenia) के बीच अपनी साझा सीमा पर सबसे खराब लड़ाई हुई। पिछले साल छह हफ्ते चले युद्ध में 6500 से अधिक लोगों की जान चली गई। ये युद्ध नवंबर 2020 में जाकर खत्म हुआ था, रूस (Russia) ने अजरबैजान और आर्मेनिया (Azerbaijan and Armenia) के बीच युद्धविराम करवाया। इस सौदे ने आर्मेनिया को उस क्षेत्र को सौंप दिया, जिसे उसने दशकों तक नियंत्रित किया था।
16 नवंबर को हुई लड़ाई में छह आर्मेनियाई और सात अजरबैजानी सैनिक मारे गए, इससे दोनों पक्षों के बीच तनाव खासा बढ़ गया था। उसी दिन रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu) ने एक संघर्ष विराम पर बातचीत की थी, अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच तनाव मई से ही तनाव बढ़ा हुआ है। आर्मेनिया ने कहा कि अजरबैजान की सेना ने दोनों देशों द्वारा साझा की गई झील की घेराबंदी करने के लिए दक्षिणी सीमा पार कर ली।
ADVERTISEMENT