अमेरिका : नेब्रास्का विमान हादसे में मारे गए 3 लोगों की पहचान हुई
America Nebraska : नेब्रास्का विमान हादसे में मारे गए 3 लोगों की हुई पहचान Read more crime news on crime tak website
ADVERTISEMENT
चाड्रोन(अमेरिका), 24 नवंबर (एपी) अमेरिका के उत्तर पश्चिम नेब्रास्का में विमान हादसे में मारे गए तीन लोगों की पहचान कर ली गई है। गत एक महीने में नेब्रास्का पैनहैंडल में यह दूसरा छोटा विमान है जो दुर्घटना का शिकार हुआ है।
स्टार हेराल्ड में छपी खबर में कॉर्नर ऐंड डेवेस काउंटी के अटॉर्नी वांस हेग के हवाले से बताया गया कि मृतकों की पहचान स्कॉटबल्फ निवासी डॉ.मैथ्यू बर्नर (44), उनके बेटे नोहा बर्नर (21) और गेरिंग निवासी सैंडी ब्रेस्टर (19)के तौर पर की गई है।
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि छह सीटों वाले विमान सेसना टी310आर ने चाड्रोन निगम हवाई अड्डे से रविवार को उड़ान भरी थी और करीब डेढ़ मील की दूरी पर ही यह हादसे का शिकार हो गया था। उन्होंने बताया कि संघीय एजेंसी हादसे की जांच कर रही हैं।
ADVERTISEMENT
खबर के मुताबिक डॉ.बर्नर संभागीय पश्चिमी चिकित्सा केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी थे जबकि ब्रेस्टर उनके पारिवारिक मित्र थे।
ADVERTISEMENT