काबुल में फंसे भारतीय लोगों को लेकर वायुसेना का विमान पहुंचा हिंडन एयरबेस, लोगों में खुशी
Afghanistan news update Indian Air Force plane departed from Kabul reached Hindon Airbase
ADVERTISEMENT
इंडियन एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट हिंडन एयरबेस पहुंच चुका है. 17 अगस्त की शाम करीब 5 बजे एयरक्राफ्ट गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा. ये विमान अफ़ग़ानिस्तान से सुबह ही उड़ान भरा था और करीब 11 बजे गुजरात के जामनगर में पहले रुका था. यहां लोगों को ब्रेकफास्ट कराया गया था.
बताया जा रहा है कि काबुल में फंसे लोगों को पहले C-17 ग्लोबमास्टर विमान से जामनगर लाया गया था. लेकिन जाम नगर में ही लोगों को ग्लोबमास्टर के बजाय C-130J सुपर हरक्यूलीस एयरक्राफ्ट से हिंडन लाया गया.
हिंडन एयरबेस पर पहुंचे भारतीय वायुसेना के विमान के वीडियो को लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है.
ADVERTISEMENT
Indian #Embassy staff boarded IAF C-17 at #Kabul_Airport which reached #HindonAirbase, #Ghaziabad some time ago#Afghanishtan pic.twitter.com/aSEVaXylIG
— Siddhant Anand (@JournoSiddhant) August 17, 2021
बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान में फंसे भारतीयों को देश में लाने वाले वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान (C-17 Globemaster aircraft) में गरुण कमांडो तैनात थे. अफ़ग़ानिस्तान में फंसे भारतीय अधिकारियों और लोगों को सकुशल भारत लाने के लिए इस मिशन को ऑपरेशन एयरलिफ्ट काबुल नाम दिया गया था. इसकी शुरुआत 16 अगस्त की शाम 4:20 से शुरू हुई. ये पूरी जानकारी सूत्रों से मिली है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस पूरे मिशन की तैयारी काफी कम समय में की गई. पहले से ही तय कर लिया गया था कि इस मिशन में ईराक और पाकिस्तान के एयर स्पेस का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इसके बाद हिंडन एयरबेस पर मिशन के लिए पूरी एक टीम तैयार की गई थी. और आखिर में ये विमान अफ़ग़ानिस्तान से भारतीयों को लेकर हिंडन एयरबेस पहुंच गया.
ADVERTISEMENT
बेटी से फोन पर बात करने के बाद से कर रही थी इंतजार
ADVERTISEMENT
इंडियन एयरफोर्स के विमान में काबुल से एक महिला पत्रकार कनिका गुप्ता भी आईं हैं. इनकी मां मधु गुप्ता पिछले कई दिनों से बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित थीं. लेकिन 17 अगस्त की सुबह जब बेटी से बात हुई और उसने बताया कि वो भारतीय वायु सेना के विमान में बैठ चुकी है तब उनकी जान में जान आई. मधु गुप्ता ने बताया कि बेटी से फोन पर बात करने के बाद ही दोपहर से ही हिंडन एयरबेस पहुंच गई थी. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है.
ADVERTISEMENT