सब समझ रहे थे 'वो' मरने की एक्टिंग कर रहा है, लेकिन वो सच में मर गया!

ADVERTISEMENT

सब समझ रहे थे 'वो' मरने की एक्टिंग कर रहा है, लेकिन वो सच में मर गया!
social share
google news

रूस (Russia) में थियेटर देखने गए दर्शकों ने अपनी खुली आंखों से वो देखा जिसपर उन्हें अब तक यकीन नहीं हो रहा है। हुआ कुछ यूं कि रूस की राजधानी मॉस्को के के मशहूर बोल्‍शई थिएटर में एक्ट चल रहा था, येवगेनी कुलेश नाम का एक्टर प्ले कर रहा था कि अचानक स्टेज पर भी उसकी तबियत बिगड़ने लगी। वो वहीं तड़प रहा था लेकिन दर्शक इसे नाटक का सीन समझते रहे। लोग कलाकार के अभिनय की तारीफ कर रहे थे, तभी पता चला कि हकीकत में एक्टर की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

थिएटर के दौरान स्टेज पर लगने वाले बड़े-बड़े बैकड्रॉप और उनी शिफ्टिंग के बीच एक्‍टर येवगेनी कुलेश की जान चली गई। हुआ दरअसल ये कि नाटक के प्रॉप के नीचे आकर येवगेनी कुलेश की जान चली गई। ये दुर्घटना तब हुई, जब ओपेरा साडको नाम का नाटक चल रहा था। नाटक के दौरान ही सीन बदला जा रहा था और एक बड़े से प्रॉप को शिफ्ट किया जा रहा था, और एक्टर येवगेनी कुलेश इसी प्रॉप शिफ्टिंग की चपेट में आ गए।

ADVERTISEMENT

एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रॉप के नीचे कुलेश के दबने के बाद वहां मौजूद बाकी कलाकार चिल्लाने लगे और मदद के लिए अलार्म भी बजाया गया। अलार्म बजने के बाद वहां मौजूद दर्शकों की समझ में आया कि ये नाटक का सीन नहीं, बल्कि बड़ा हादसा हो चुका है।

इस वजह से हुआ हादसा!

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि कुलेश परफॉर्मेंस के दौरान एक गलत रास्ते की ओर चले गए थे, कलाकारों ने स्थिति को देखते ही घबराकर मदद मांगनी शुरू कर दी। स्टेज का पर्दा गिरा दिया गया और शो को रद्द कर दिया गया, घटनास्थल पर डॉक्टर को भी बुलाया गया, लेकिन जब तक वे पहुंचे, तब तक कुलेश की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरा थियेटर जगत सकते में है और बोल्शाई थियेटर की समस्याएं भी उजागर हो रही हैं। घटना की कानूनी जांच भी की जा रही है, कि आखिर किन परिस्थितियों में कुलेश की मौत हुई।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜