इतने शातिराना तरीके से जेल से कोई नहीं भागा, हैरान रह जाएंगे आप

ADVERTISEMENT

इतने शातिराना तरीके से जेल से कोई नहीं भागा, हैरान रह जाएंगे आप
social share
google news

इज़राइल (Israel) की हाई सिक्योरिटी जेल (Jail) माने जाने वाले गिलबोआ प्रिजन (Gilboa prison) से 6 फिलिस्तीनी लड़ाके फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए, इस घटना के बाद जेल अधिकारी अलर्ट पर हैं और इजरायल के सुरक्षाबलों ने उत्तरी इजरायल में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फरार हुए सभी के सभी 6 बंदी फिलिस्तीन की फतह पार्टी से हैं।

कैसे हुआ खुलासा?

इज़राइली जेल में बंद कैदी भाग गए इसकी खबर खेतों में काम कर हे किसानों ने दी, किसानों ने बताया कि सुबह सुबह खेतों में कुछ संदिग्ध लोग देखे गए थे। इस घटना के बाद गिलबोआ जेल में मौजूद कुछ दूसरे बंदियों को दूसरी जेलों में पहुंचाया गया है, पुलिस ने जेल में और सुरंगें होने के डर से ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ये कैदी इजरायल विरोधी गतिविधियों के संदिग्ध थे।

ADVERTISEMENT

जेल से कैसे भागे कैदी?

इन कैदियों ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में पूरे वाकये को अंजाम दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 6 फिलिस्तीनियों ने जंग लगे चम्मच का इस्तेमाल कर सुरंग खोदी। कैदियों ने चम्मच को जेल में छिपाकर रखा। सिंक के नीचे एक सुरंग खोदी जिसके जरिए 6 कैदी इजरायली जेल से बाहर निकल गए।

ADVERTISEMENT

कौन थे ये क़ैदी?

ADVERTISEMENT

फरार हुए कैदियों में से चार उम्र कैद की सजा काट रहे थे, इनपर इजरायली नागरिकों को मारने की योजना बनाने के आरोप सिद्ध हुए थे, वहीं, एक कैदी को विशेष आदेश के बाद हिरासत में लिया गया था और एक अन्य के मामले में सुनवाई बाकी थी। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के कार्यालय से जानकारी मिली है कि उन्होंने आंतरिक सुरक्षा मंत्री से बात की है सुरक्षाबलों की तरफ से पूरे प्रयास की आवश्यकता जताई है।

पुलिस ने क्या बयान दिया?

पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि सुरक्षाबलों के मानना है कि भगोड़े वेस्ट बैंक पहुंचने की कोशिश कर सकते हैं, यहां फिलिस्तीनी अधिकारियों का अपना शासन है। सुरक्षाबलों ने संभावना जताई है कि कैदी पूर्व में कुछ 14 किमी पर स्थित जोर्डन की सीमा तक पहुंचने की कोशिश कर सकते हैं। इजरायल की जेल सेवा की तरफ से जारी वीडियो में दिखाया जा रहा है कि अधिकारी टॉयलेट के पास खोदे गए गड्ढे की जांच कर रहे हैं। कैदियों के गड्ढे के जरिए भागने के बाद जेल के उत्तरी कमांडर आरिक याकोव ने कहा कि बंदियों ने जेल के निर्माण में तैयार रास्तों का इस्तेमाल भागने में किया।

गजा में जश्न का माहौल

इधर, गजा में इज़राइली जेल से भागे कैदी के समर्थकों ने जश्न मनाया, सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों को टॉफियां बांटी गईं।

गजा में इस्लामिक जिहाद के अधिकारी खमीज अल-हैधम ने कहा, ‘आज इस्लामिक जिहाद के नायकों ने गिलबोआ जेल में नई जीत हासिल की है. इस जीत ने उन्हें पकड़ने वाले की छवि धूमिल कर दी है।’ एक फरार कैदी की पहचान जकारिया जुबैदी के रूप में हुई है, वो वेस्ट बैंक में फतह के अल अक्सा शहीद ब्रिगेड का कमांडर था, जिसे एक बार इजरायल की तरफ से माफी मिल चुकी थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜