Viral News: दो बीवियों ने मिलकर इकलौते पति के लिए की 50-50 डील! जानिए किसके हिस्से में क्या आया?
दो बीवियों ने मिलकर इकलौते पति के लिए की 50-50 डील! जानिए किसके हिस्से में क्या आया? 50-50 deal between two wives for a same man, For more viral news, world news and crime news Hindi on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
पति के लिए दो पत्नियों की 50-50 डील का एक अनोखा मामला सामने आया है। जो अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है, मामला दरअसल ये है कि दो औरतें जो एक ही आदमी की पत्नी थीं उन्होंने रिश्तों को कायम रखने के लिए मिलकर एक समझौता किया। ये समझौता था अपने पति के बंटवारे का। क्योंकि पहले से शादीशुदा एक शख्स ने दूसरी शादी कर ली थी, जिससे उस शख्स की पुरानी बीवी के साथ साथ नई बीवी भी ठगा हुआ महसूस कर रही थी। इस मामला धीरे धीरे एक परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, जहां दोनों पक्षों को सामने बैठाकर इस बात पर सहमती बनी कि पति का 50-50 बंटवारा होगा।
World News: अब किसके हिस्से में क्या आया और किसने क्या गंवाया इसे समझने से पहले ये समझना ज़रूरी है कि आखिर पूरा मामला है क्या? ये मामला बिहार के पूर्णियां ज़िले का जहां एक महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति पहले से शादीशुदा था और उसके 6 बच्चों भी हैं। इसके बावजूद उसने बरगला कर एक महिला से दूसरी शादी कर ली। महिला का कहना है कि अब पति उसको साथ नहीं रखना चाहता, वहीं पहली पत्नी भी पति को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।
इस मामले को सुनने और समझने के बाद पूर्णियां के परिवार परामर्श केन्द्र ने दोनों पक्षों को बुलाया और उनकी बात सुनने के बाद फैसला किया कि पति को अपनी दोनों पत्नियों को रखना होगा। इतना ही नहीं उसे उन दोनों पत्नियों को ना सिर्फ अलग अलग मकान में रखना होगा बल्कि उन्हें गुज़ारा भत्ता भी देना होगा। साथ ये फैसला किया गया कि पति को महीने के पहले 15 दिन पति अपनी पहली बीवी के साथ रहेगा और अगले 15 दिन दूसरी बीवी के साथ रहेगा। परिवार परामर्श केंद्र के इस फैसले पर पति और दोनों पत्नियां मान गईं। इसके बाद पति और दोनों पत्नियों से एक-एक बॉन्ड भरवाया गया, जिससे कि इस व्यवस्था से कोई मुकर न सके।
ADVERTISEMENT