बाहों में बाहें डालकर वो मर गए, 1500 साल बाद मिले तो वैसे के वैसे ही थे

ADVERTISEMENT

बाहों में बाहें डालकर वो मर गए, 1500 साल बाद मिले तो वैसे के वैसे ही थे
social share
google news

दिल फिल्म का एक गाना है, यार जलने वालों को जलाएंगे, प्यार में जिएंगे मर जाएंगे। दिल फिल्म के इस गाने को हिंदुस्तान से हज़ारों किलोमीटर दूर चीन में एक प्रेमी जोड़े ने सच कर दिखाया, जिसकी तस्वीर आप ऊपर देख रहे हैं। चीन में पुरातत्वविद एक ऐसे ही प्रेमी जोड़े को खोज निकाला है जो पिछले 1500 सालों से एक दूसरे की बाहों में खोए हुए हैं। उन्हें मरे हुए 15 सदियां गुज़र गईं लेकिन उन्होंने एक दूसरे का साथ नहीं थोड़ा। दोनों मर के कंगाल बन गए लेकिन आज भी बाहों में बाहें डाले हुए हैं।

ऐसे हुई इस प्रेमी जोड़े की तलाश

चीन के आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट ने शांग्जी प्रांत में एक पुरुष और स्त्री का कंकाल (Skeletons) खोज निकाला है। जो बाहों में बाहें डाले हुए दफन ज़मीन के नीचे दफ्न थे। माना जा रहा है कि ये कंकाल 1500 साल पुराने हैं। ऐसा लगता है कि ये कंकाल अपनी अमर प्रेम की कहानी खुद ही ज़माने को बयान कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

कहां मिली इस प्रेमी जोड़े की कब्र?

उत्तरी चीन के शांग्जी सूबे में निर्माण का कार्य चल रहा था जब एक कब्रिस्तान (Graveyard) को खोदे जाने पर इन दो कंकालों का पता चला। इन दोनों कंकालों की जांच कर वैज्ञानिकों ने पाया कि पुरुष कंकाल (Male Skeleton) करीब 5 फीट, 4 इंच का है और उसकी मौत 29 से 35 साल के बीच हुई होगी। पुरुष कंकाल के हाथ की हड्डी टूटी हुई थी, दाहिने हाथ की एक उंगली गायब थी और दाहिने पैर की हड्डी भी टूटी थी।

ADVERTISEMENT

एक दूजे को गले क्यों लगाए हुए हैं ये कंकाल?

ADVERTISEMENT

दूसरी तरफ महिला कंकाल (Female Skeleton) की जांच कर वैज्ञानिकों ने अंदाजा लगाया कि पुरुष की मौत के बाद उसने भी अपने जीवन का त्याग कर उसके साथ ही दफन होने का निर्णय लिया होगा। महिला की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच है जबकि उसकी लंबाई 5 फीट, 2 इंट है।

मोहब्बत की मिसाल बन गए ये कंकाल

वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आर्कियोलॉजी में अमर प्रेम का ऐसा उदाहरण देखने को कम ही मिलता है। कंकालों को देखकर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस मामले में मरने के बाद की दूसरी दुनिया में भी प्रेम कायम रखने के लिए पति-पत्नी ने साथ में दफन होने का निर्णय लिया जिससे अगले जन्म में भी वो साथ ही रहें।

मुमकिन है कि इन दोनों को इस हालत में इनकी इच्छा के मुताबिक दफनाया गया हो, जिससे दूसरी दुनिया में भी दोनों साथ रह सकें। यूं कब्र में दो लाशों को नहीं रखा जाता है ज़ाहिर है ये कोई आम बात नहीं रही होगी। चीन में ऐसा पहली बार देखा गया है जिससे उस वक्त के समाज में प्यार को लेकर सोच दर्शायी गई है।

बहन से सांप को राखी बंधवाई, बदले में सांप ने भाई को डसकर दिया 'मौत का गिफ्ट'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜