इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में 'विस्फोट' जद में आए 125 मुसाफिर!

ADVERTISEMENT

इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में 'विस्फोट' जद में आए 125 मुसाफिर!
social share
google news

इटली से आई प्लेन के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतने और उसमें इतनी बड़ी तादाद में यात्रियों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद एयरपोर्ट में हंगामा मच गई। आनन फानन में मुसाफिरों को विमान से उतारने का इंतज़ाम किया गया और उन्हें फौरन आइसोलेट करने की प्रक्रिया की गई। इटली से अमृतसर आई इस फ्लाइट में हुए कोरोना विस्फोट से पंजाब की स्थिति बिगड़ने का अंदेशा है। सभी को आइसोलेट किया गया है और उनके सैंपल ओमीक्रोन जांच के लिए भेजे गए हैं।

गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जब गुरुवार को इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट ने लैंडिंग की, तो उसमें 179 यात्री सवार थे जो इटली से लौटे थे। सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर की गई, इनमें से 125 यात्रियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव मिली। इतनी बड़ी तादाद में यात्रियों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद एयरपोर्ट में खलबली मच गई। इस बात का पता चलते ही विमान में सवार दूसरे मुसाफिरों ने एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया, जिसमें दूसरे मुसाफिर भी शामिल हुए।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜