फूलन देवी की हत्या 25 जुलाई 2001 को शेर सिंह राणा ने की थी. ये हत्या दिल्ली में उस समय हुई थी जब फूलन अपने आवास पर थीं.

CrimeTak | Instagram

शेर सिंह राणा उस दिन फूलन देवी की पार्टी में शामिल होने के लिए आया था. इसलिए फूलन ने उसे खीर भी खिलाई थी.

CrimeTak | Instagram

इसके कुछ देर बाद ही नकाब पहनकर शेर सिंह राणा दो और लोगों के साथ आया और फूलन को घर की चौखट पर गोली मार दी थी.

CrimeTak | Instagram

शेर सिंह राणा का जन्म 17 मई 1976 को उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था. बचपन में पंकज था.

CrimeTak | Instagram

फूलन की हत्या के बाद उसने सरेंडर कर दिया था. फिर कहा था कि उसने 22 ठाकुरों की हत्या का बदला फूलन देवी से लिया है.

CrimeTak | Instagram

शेर सिंह राणा 3 साल तक तिहाड़ जेल में रहा. फिर फिल्मी स्टाइल में जेल पुलिस को चकमा देकर 17 फरवरी 2004 को फरार हुआ था.

CrimeTak | Instagram

फरारी के बाद वो बांग्लादेश फिर अफगानिस्तान गया था. वहां से सम्राट पृथ्वी राज चौहान की अस्थियां और समाधि से मिट्टी लेकर इंडिया लौटा था.

CrimeTak | Instagram

अफगानिस्तान से लौटने के बाद 2006 में कोलकाता से अरेस्ट हुआ था शेर सिंह राणा.

CrimeTak | Instagram

शेर सिंह को फूलन देवी की हत्या केस में 14 अगस्त 2014 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. लेकिन पृथ्वी राज चौहान की अस्थियां लाने से वो हीरो वाली छवि बनाने लगा.

CrimeTak | Instagram

2016 से हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर वो उसकी छवि ऐसी बनी कि मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक ने अपनी बेटी की शादी शेर सिंह से तय कर दी.

CrimeTak | Instagram

20 फरवरी 2018 को दिल्ली में शेर सिंह राणा की शादी हुई. उसमें दहेज के 10 करोड़ 31 लाख रुपये को शेर सिंह ने ठुकरा दिया था.

CrimeTak | Instagram

अब शेर सिंह राणा पर फिल्म बन रही है. जिसमें मुख्य भूमिका विद्युत जामवाल निभा रहे हैं.

CrimeTak | Instagram