मिडिल क्लास फैमिली से आई अर्पिता कैसे करोड़ों की मालकिन बन गई. सरकारी अधिकारी रहे पिता की मौत के बाद अर्पिता को उनकी जगह नौकरी मिली थी.

CrimeTak | Instagram

अर्पिता ने सरकारी नौकरी करने से मना कर दिया था. कभी अर्पिता की शादी एक बिजनेसमैन से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही पति को छोड़ दिया था.

CrimeTak | Instagram

कॉलेज के दिनों से अर्पिता ने मॉडलिंग और एक्टिंग शुरू की थी. बांग्ला फिल्मों में अर्पिता की खूबसूरती की वजह से फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे थे.

CrimeTak | Instagram

पर असली शुरुआत हुई साल 2008 में. उस समय बंगाली फिल्म पार्टनर में डेब्यू करने का मौका मिला.

CrimeTak | Instagram

साल 2011 में अर्पिता को फिल्म बांग्ला बचाओ में भी काम करने का मौका मिला. और यहीं से धीरे-धीरे नाम और शोहरत बढ़ने लगी थी.

CrimeTak | Instagram

साल 2010 में ही अर्पिता की मुलाकात पार्थ चटर्जी से हुई थी. इनकी मुलाकात एक बांग्ला एक्ट्रेस ने कराई थी.

CrimeTak | Instagram

अर्पिता का पूरा फिल्म करियर 6 साल का ही रहा था. साल 2008 से 2014 तक फिल्मों में काम किया.

CrimeTak | Instagram

इसके बाद पार्थ ने साल 2016 में अर्पिता को दुर्गा उत्सव समिति का स्टार प्रचारक बना दिया.

CrimeTak | Instagram

अब 55 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश और ज्वैलरी अलग-अलग फ्लैटों से बरामद हो चुकी है.

CrimeTak | Instagram

अब तक ईडी की छापेमारी में 50 करोड़ कैश के अलावा 4 करोड़ का सोना और 20 मोबाइल फोन जब्त किए जा चुके हैं.

CrimeTak | Instagram