Video: कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर बवाल, महिला व परिजनों के साथ मारपीट, वीडियो आया सामने

ADVERTISEMENT

Video Mumbai: अमन ने महिला से कहा कि कुत्तों को रास्ते के बीचों बीच खाना ना खिलाए। जिसको लेकर दोनों में बहस हुई जिसके बाद  महिला को और परिवार को बुरी तरह पीटा गया।

social share
google news

मुंबई से दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट

Video Mumbai: मुंबई के एमएचबी इलाके से बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर शुरू हुई बहस रास्ते पर मारपीट तक पहुंच गई। रास्ते पर कुत्तों को खाना खिलाना एचबी में रहने वाले एक परिवार को बहुत ही महंगा पड़ा। मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन ने अमन बनसोडे नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

कुत्तों के झगड़े में इंसान भिड़े

अमन नें एक महिला के साथ मारपीट क्यों कि महिला रास्ते पर कुत्तों को खाना खिला रही थी। अमन रास्ते के किनारे अपने दोस्तों के साथ बात करते खड़ा था। अमन ने महिला से कहा कि कुत्तों को रास्ते के बीचों बीच खाना ना खिलाए। जिसको लेकर दोनों में बहस हुई जिसके बाद  महिला को और परिवार को बुरी तरह पीटा गया। जिसका वीडियो सामने आया है।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

एक आरोपी गिरफ्तार

वीडियो सामने आने के बाद जॉन के डीसीपी अजय बंसल ने मामले की जांच की आदेश दिए इसके बाद सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर कुडालकर के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर शिंदे पुलिस इंस्पेक्टर डॉक्टर दीपक हांडे, निलेश पाटील,मुकेश खरात और पुलिस कांस्टेबल घोड़के और शीर्षात की टीम बनाई गई। आरोपी अमन को गिरफ्तार किया गया है। 

    यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT