Video: सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए की गई बाबा बौखनाग की पूजा, CM धामी और इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट डिक्स ने की प्रार्थना

ADVERTISEMENT

Uttarakhand Dhami: CM धामी और अब इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट डिक्स बैठे 'बाबा बौखनाग' की पूजा पर मजदूरों की हिफाजत के लिए प्रार्थना की।

social share
google news

Uttarakhand Video: सिलक्यारा सुरंग के ठीक ऊपर जंगल में बौख नाग देवता का मंदिर है। पहले CM धामी और अब इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट डिक्स बैठे 'बाबा बौखनाग' की पूजा पर मजदूरों की हिफाजत के लिए प्रार्थना की। उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में बचाव कर्मियों ने मंगलवार को मलबे के अंदर 60 मीटर तक ड्रिलिंग का काम पूरा कर लिया। अब बचाव पाइप के अंतिम हिस्से को ड्रिल करके बनाए गए रास्ते से भीतर डाला जा रहा है और 16 दिन से इसमें फंसे मजदूर किसी भी क्षण बाहर निकल सकते हैं। उत्तराखंड सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्रिलिंग पूरी हो गई है। संवाददाताओं के सवाल पर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के प्रबंध निदेशक महमूद अहमद ने तत्काल इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा कि बचाव पाइप के अंतिम हिस्से को ड्रिल किए गए रास्ते से डाला जा रहा है। सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे 41 मजदूर इसके अंदर फंस गए थे।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT