UPSC Civil Services Examination 2022: 7 बार फेल, 8 वीं बार में मिली सफलता, अब 9वीं बार फिर देंगे परीक्षा, हेड कांस्टेबल राम भजन का वीडियो देखें

ADVERTISEMENT

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने Crime Tak से की Exclusive बात

social share
google news

दिल्ली पुलिस के इस हेड कांस्टेबल ने Crime Tak से की Exclusive बात

 

7 बार फेल, 8 वीं बार में मिली सफलता, अब 9वीं बार फिर देंगे परीक्षा

 

UPSC Result 2022: यूपीएससी परीक्षा 2022 में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल राम भजन ने अपनी सफलता का श्रेय खुद के अलावा अपने परिवार जनों को दिया। राम भजन ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं। उन्होंने Crime Tak से कहा, ' मैंने ये परीक्षा पास की है। इसके लिए मैं अपने परिजन और गुरु जनों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी हर पल मदद की।'

Head Constable Ram Bhajan: राम भजन राजस्थान के दौंसा के रहने वाले हैं। उनकी दो बेटियां है। राम भजन का एक भाई है। उनकी मां है। 34 साल के राम भजन के परिवार को उनकी सफलता पर गर्व है। 2009 में राम भजन दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यूपीएससी परीक्षा में 900 से ज्यादा परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। राम भजन को 667 रैंक मिला है। हेड कांस्टेबल राम भजन दिल्ली के साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक के साइबर सेल में तैनात है। इस पर दिल्ली पुलिस ने Tweet किया। (#UPSC Civil Services Examination 2022)

UPSC Civil Services Examination 2022: दिल्ली पुलिस ने लिखा - #दिल्ली पुलिस परिवार साइबर सेल, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के हेड कांस्टेबल राम भजन को #UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 667वीं रैंक हासिल करने पर हार्दिक बधाई देता है। आपकी मेहनत, दृढ़ता, धैर्य और समर्पण का फल मिला है।

ADVERTISEMENT

दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने भी इस पर Tweet किया है।

आकांक्षा से प्रेरणा तक!
मिले
@दिल्ली पुलिस
हेड कांस्टेबल राम भजन, जिन्होंने 667 वीं रैंक के साथ प्रतिष्ठित #UPSC सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की।

आपके आगे सफल करियर की कामना करता हूं। तिरंगा हमेशा ऊँचा रखना !

जाहिर है ऐसे में ने सिर्फ से रामभजन के लिए खुशी की बात है, बल्कि उनके परिवार से लेकर पूरे दिल्ली पुलिस परिवार के लिए खुशी की बात है।

ये कहा राम भजन ने, जब एक बार फेल हो गए थे राम भजन

मेरा नाम राम भजन कुम्हार है। मैं दौसा जिले के बापी ग्राम के साधारण पृष्ठभूमि से आता हूँ। मेरे माता पिता श्रमिक वर्ग से है। मेरी प्रारंभिक पढ़ाई गाँव के ही सरकारी स्कूल से हुई। 12 कक्षा के बाद मेरा चयन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर हो गया था। इसके बाद मैंने सर्विस के साथ साथ अपनी ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन राजस्थान यूनिवर्सिटी से स्वयंपाठी के रूप में उत्तीर्ण की और साथ ही वर्ष 2012 में नेट/JRF हिंदी विषय से किया। 

 

इसी वर्ष मेरा विवाह श्रीमती अंजली कुमारी से हुआ। 2015 से अपने सीनियर ऑफिसर्स से प्रेरित होकर सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। इसी वर्ष मैंने इसके लिए कोचिंग भी ली और आगे अपनी तैयारी सेल्फ स्टडी के रूप में जारी रखी। पहली बार वर्ष 2018 में mains लिखा लेकिन इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया। इसके बाद निरंतर परिश्रम और धैर्य के साथ तैयारी करते हुए सिविल सेवा परीक्षा 2022 में अंततः मुझे 667 वी रैंक के साथ सफलता प्राप्त हुई। पुलिस में कठिन ड्यूटी के साथ तालमेल के लिए मैंने अनुशासन के साथ प्रतिदिन 7-8 घंटे पढ़ाई की और साथ ही अपनी वाइफ की मदद से पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। मेरी जैसी साधारण पृष्ठभूमि के एस्पिरेन्ट्स के लिए महत्वपूर्ण संदेश यह होगा कि अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहते हुए अनुशासन और धैर्य के साथ कठोर परिश्रम आपको अवश्य सफलता दिला सकता है। 

7 बार फेल, 8 वीं बार में मिली सफलता, अब 9वीं बार फिर देंगे परीक्षा

हालांकि राम भजन आईपीएस और आईएएस नहीं बन सकते, क्योंकि रेंक ज्यादा है। दूसरा इन्हें IRS या दूसरी सर्विसज मिल सकती है। यही वजह है कि रामभजन बेकअप के लिए फिर यूपीएससी की परीक्षा दे रहे हैं। ये परीक्षा 28 मई को होगी। ये उनका 9 वां प्रयास होगा। 

IPS और IAS बनने के लिए यूपीएससी में कितनी रैंक होनी चाहिए?

IAS बनने के लिए UPSC में GEN कैटेगरी के कैंडिडेट को 100 rank के अंदर लानी होता है। अगर कैंडिडेट OBC का हो तो 300 के अंदर-अंदर और SC/ST को 450 के अंदर rank लानी जरूरी होता है तभी वो आईएएस बन सकता है। 

IPS के लिए OBC/EWS उम्मीदवारों को minimum 300 rank लानी होती है। GEN के लिए यह रैंक 200 से कम और SC/ST के लिए 400-450 से कम है। आपको बता दें कि यूपीएसी हर साल सिविल सर्विसेज की परीक्षा लेता है जिसके माध्यम से आईएएस और आईपीएस जैसे कुल 24 सर्विसेस में उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है।

यूपीएससी के services अंतर्गत दो तरह के categories आती हैं।

पहला ऑल इंडिया सर्विसेज और दूसरा सेंट्रल सर्विसेज।

ऑल इंडिया services में आईएएस और आईपीएस पदों पर नियुक्ति होती है जिन्हें राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों का कैडर दिया जाता है।

बाकी में IFS, IRS और इस तरह के ग्रुप ए और बी की दूसरी सर्विसेज आती है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT