सांप को देखते ही नेवला हुआ बेकाबू, पहली बार देखें सांप-नवेले की लड़ाई का असली वीडियो

ADVERTISEMENT

saap nevla ki ladai Video : सांप और नेवले की लड़ाई का असली वीडियो देखिए पहली बार.

social share
google news

Hardoi viral video mongoose cobra snake fight : सांप और नेवले की दुश्मनी के बारे में अभी तक आपने सुना होगा. लेकिन आज उसका असली वीडियो आप खुद देख लीजिए. सांप नेवला के बीच लड़ाई का ये वीडियो यूपी के हरदोई से आया है. इसमें देख सकते हैं कि कैसे बीच सड़क पर सांप को एक नेवले ने घेर लिया. फिर मानों उस सांप की शामत आ गई. ना भाग पा रहा था. ना उस नेवले से लड़ाई करने की हिम्मत जुटापा रहा था. आखिर में सड़क पर ही नेवला इतनी बार उस सांप पर हमला करता है कि वो बुरी तरह से जख्मी हो जाता है. इसके बाद नेवला उस सांप को सड़क किनारे झाड़ियों में ले जाता है और फिर उसकी जान ले लेता है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

saap nevla ki ladai Video

सांप नेवले की लड़ाई का वीडियो देखने के लिए सड़क पर जुटे लोग

saap nevla ki ladai Video : ये वायरल वीडियो यूपी के हरदोई का बताया जा रहा है. इसमें देख सकते हैं कि बीच सड़क पर सांप नेवले को लड़ते हुए देख आसपास लोग रुक जाते हैं. इसके बाद कुछ लोग वीडियो बनाने लगते हैं. इसमें देखेंगे कि आखिर में नेवले की जीत होती है. वो सांप को मौत के घाट उतार देता है. 

saap nevla ki ladai Video

इस वजह से सांप का दुश्मन होता है नेवला

saap nevla ki ladai Kyo hoti hai : ये बताया जाता है कि प्राकृतिक रूप से सांप और नेवला दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं. इसके पीछे वजह ये भी सामने आती है कि नेवले के छोटे बच्चों को सांप मार देता है. जिसकी वजह से नेवला जब भी सांप को देखता है तो उस पर हमला कर देता है. सांप भी नेवले पर हमला करता है और जहर छोड़ता है लेकिन नेवले पर इसका असर नहीं पड़ता है. इसके पीछे भी बड़ी वजह है. क्योंकि सांप में न्यूरोटॉकिस्न नाम का जहर होता है. इसी जहर से इंसान या किसी जानवर की मौत हो जाती है. लेकिन नेवले के शरीर में एसिट्लोक्लिन रिफ्लेक्स होता है. इस वजह से सांप के डंसने पर नेवले पर जहर का असर नहीं होता है. इसलिए नेवला किसी भी सांप को आसानी से मार देता है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT