गाजियाबाद: कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर हमले का दावा निकला ग़लत, पीड़ित डॉक्टर ने भी दर्ज कराई एफ़आईआर

ADVERTISEMENT

UP CRIME NEWS: कवि कुमार विश्वास ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति ने अपने वाहन से उनकी कार को टक्कर मार और उस व्यक्ति ने उनके सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया, वहीं संबंधित व्यक्ति ने भी कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों के खिल

social share
google news

UP GHAZIABAD CRIME: प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति ने अपने वाहन से उनकी कार को टक्कर मार और उस व्यक्ति ने उनके सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया, वहीं संबंधित व्यक्ति ने भी कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।

ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने बयान जारी करते हुआ बत्या है की:?

आज संज्ञान में आए प्रकरण में श्री कुमार विश्वास के काफिले पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमले के संबंध में प्रारंभिक जांच के क्रम में आरोप सिद्ध नही हुए हैं, थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा अग्रिम जांच के क्रम में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।

 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

ADVERTISEMENT

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि कुमार विश्वास की ओर ऑनलाइन शिकायत मिली और इंदिरापुरम थाने में इस संबंध में फोन के माध्यम से शिकायत भी प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद डॉक्टर पल्लव बाजपेयी नाम के एक व्यक्ति ने इंदिरापुरम पुलिस से संपर्क किया और कहा कि उसके वाहन को टक्कर मारी गई और कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उन पर हमला किया।

ADVERTISEMENT

यह घटना दोपहर में हिंडन पुल के पास हुई। एसीपी ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा ‘‘हमने प्रारंभिक जांच शुरू की है। जांच के तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT