Video: एमपी के अनूपपुर जिले में भाजयुमो नेता ने आदिवासी को चप्पलों से पीटा, मामला दर्ज

ADVERTISEMENT

MP Shocking Video: मध्य प्रदेश का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक नेता अनूपपुर जिले में आदिवासी को चप्पल से पीटते हुए दिखाया दे रहा है।

social share
google news

MP Shocking Video: मध्य प्रदेश के एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित तौर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता द्वारा एक व्यक्ति को अनूपपुर जिले में चप्पल से पीटते हुए दिखाया गया है। इस पर विपक्षी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ शासन पर आदिवासियों के खिलाफ अत्याचारों को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा आदिवासी अत्याचारों की पार्टी बन रही है। भाजयुमो, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा है। इस बीच, पुलिस ने आरोपी भाजयुमो नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसे पार्टी ने भी निष्कासित कर दिया है।

चप्पलों से पिटाई की वीडियो

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुमित केरकेट्टा ने कहा कि हिरवा सिंह गोंड (57) और भोमा सिंह (60) सोमवार को मोटरसाइकिल पर राजेंद्र नगर से अनूपपुर की ओर जा रहे थे, तभी उनका दोपहिया वाहन एक पिकअप वाहन से टकरा गया। अधिकारी ने बताया कि भोमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और दो लोगों ने मोटरसाइकिल चला रहे गोंड की पिटाई कर दी। आदिवासी व्यक्ति के साथ मारपीट का एक वीडियो बाद में वायरल हो गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान जितेंद्र कुशवाह और गणेश दीक्षित के रूप में हुई है, उन पर भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नेता को बीजेपी ने पार्टी से निकाला

उन्होंने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और आगे कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि दीक्षित, जो भाजयुमो मंडल अध्यक्ष (ग्रामीण) थे, को संगठन से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज सेवा में विश्वास करती है और पार्टी में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर मारपीट का वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि भाजपा नेता एक आदिवासी व्यक्ति को चप्पलों से पीट रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा मध्य प्रदेश में आदिवासी अत्याचारों की पार्टी बनती जा रही है। आप क्या चाहते हैं?’’ 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कमल नाथ ने पोस्ट में कहा, ‘‘जब आप आदिवासियों पर अत्याचार नहीं रोक सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दें।’’ कांग्रेस नेता ने सीधी पेशाब कांड जैसे मामलों का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश आदिवासी अत्याचार में ‘नंबर वन’ बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को आदिवासियों पर अत्याचार करने का लाइसेंस दे दिया गया है। अनूपपुर जिले में मारपीट के कथित वीडियो में एक व्यक्ति सड़क किनारे लेटा हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दो लोग उसे पीट रहे हैं।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT