
Bike Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाले एक हादसे का पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक मां अपने बच्चे को ट्रक की चपेट में आने से ऐन वक्त पर बचा लेती है. ये वीडियो वाकई में रोंगटे खड़े करने वाला है. इस पर इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘मदर ऑफ द ईयर’.
ये दिल दहला देने वाला हादसा वियतनाम के गोई नाम में 2019 में हुआ था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन लोग मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे होते हैं, तभी एक कार उनसे टकरा जाती है. कार तो आगे चली जाती है. लेकिन मां और बेटा बाइक से गिर जाते हैं.
इसके बाद जो मंजर सामने आता है, उसे देखकर यकीनन माने आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. जैसे ही बाइक से मां-बेटा नीचे गिरते हैं, सामने से तेज रफ्तार में एक ट्रक वहां से गुजरता है. इस दौरान महिला खुद की जान की परवाह किए बिना अपने बच्चे को मौत के मुंह से वापस खींच लेती है. आप देख सकते हैं कि बच्चा ट्रक के टायर की चपेट में आने ही वाला था कि महिला उसे खींच लेती है.