
’
Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो की तुलना हॉलीवुड (Hollywood) के सबसे खतरनाक स्टंट (Viral Stunt) वाले सीन से की जा रही है. कहा जा रहा है रियल लाइफ में जिस तरह ऊंची पहाड़ी पर एक कार ने पूरा 360 डिग्री का टर्न लिया वैसा शायद ही किसी ने देखा हो. यही वजह है कि कुछ घंटों में ही इस वीडियो को 140 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
देखें वायरल वीडियो VIRAL VIDEO
इस वीडियो को फाइजेन (Figen) नाम से एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर अपलोड किया है. इस वीडियो को नेक्स्ट लेवल स्किल्स का नाम दिया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जगह से सिर्फ एक कार बड़ी मुश्किल से सिर्फ आ या फिर जा सकती है. इस रास्ते में कोई कार किसी भी तरह से टर्न नहीं ले सकती.
अगर टर्न लेने की कोशिश करे तो वहां से कई सौ फीट नीचे खाई में गिरने की आशंका है. लेकिन इस कार वाले ने उतने ही कम स्पेस में ना सिर्फ कार को मोड़ता है बल्कि पूरा 360 डिग्री घूमाकर दूसरी डायरेक्शन में कार को मोड़ लेता है.