
Chennai college students Fight: चेन्नई के एक बस स्टॉप पर कॉलेज के दो स्टूडेंट्स के बीच सड़क जमकर मारपीट हुई है, इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. दोनों स्टूडेंट्स के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि लड़कियां एक-दूसरे को जमीन पर पटकने लगीं. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Girls Fight Video: यह घटना 26 अप्रैल की है. जानकारी के मुताबिक, नॉर्थ चेन्नई के न्यूवाशरमैनपेट स्थित बस स्टॉप पर कॉलेज के स्टूडेंट्स बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान दो छात्राओं के बीच कहासुनी हो गई और बाद में दोनों एक दूसरे को पीटने लगे. हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे.
वीडियो में दिख रहा है कि लड़कियां एक दूसरे को जमीन पर पटक रही हैं और लड़ रही हैं. इस दौरान गश्त पर आए कुछ पुलिसकर्मियों ने मारपीट देखी और मारपीट में शामिल लड़कियों को अलग कर दिया. इसके बाद वहां से छात्राओं को चेतावनी देकर भेजा दिया गया.