
PUNJABI SINGER DEATH: सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को नहीं बल्कि 27 मई को हो जाती. ऐसा हम नहीं बल्कि जो ख़बर हमारे पास आई उसे अगर आप जान लेंगे तो हैरान रह जाएंगे. दरअसल पुलिसिया घेरे में बैठे लॉरेंस के शूटर प्रियव्रत फौजी ने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं.
शूटर के मुताबिक 27 मई को सिद्धू मूसेवाला अकेले गाड़ी में बैठकर निकले, जिसके बाद बोलेरो और कोरोला कार में सवार शूटर सिद्धू के पीछे पड़ गए . सिद्धू मूसेवाला एक केस के सिलसिले में कोर्ट के लिए निकले और तभी उनकी गाड़ी के पीछे शूटर ने गाड़ी लगा दी. शूटर को पीछा करते देख अचानक सिद्धू मुसावला ने गाड़ी गांव की सड़क की जगह मेन हाई-वे पर उतार दी, जिससे उस वक़्त वो बच गए.