
राखी सावंत ये नाम किसी तार्रुफ़ का मौहताझ नहीं क्योंकि हर थोड़े दिन में हम इनकी कोई ना कोई ख़बर सुनते रहते है. कभी ये सपाइडर वूमेन बनकर सड़क पर आ जाती है तो कभी इनके नागिन गाने पर डांस की वीडियो सोशल मीडिया में आती है.मगर अब ये इसलिए ख़बरों में है क्योंकि एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड के साथ जाकर पूर्व पति रितेश के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.राखी ने मीडिया के सामने रोते हुए बताया था की उनके पूर्व पति रितेश उन्हें परेशान कर रहे हैं।