
Nepal Plane Crash: नेपाल के प्लेन क्रेश (Plane Crash) में अब तक 32 शव बरामद (Bodies Rescued) हो चुके हैं. पुराने और नए एयपोर्ट के बीच ये हादसा हुआ है. ATR-72 पूरी तरह से जल गया और गिर गया. पहाड़ी से प्लेन टकराया और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें करीब 68 यात्री सवार थे जिनमें से 16 लोगों का शव बरामद कर लिया गया है.
Nepal Plane Crash: इस बड़े हादसे की कई तस्वीरें (Viral Video)और फोटो सामने आईं हैं. जिसे देखकर दिल सहम जाएगा. वो यात्री जो सूकून से जा रहे थे और अचानक ये प्लेन पहांड़ी से टरका गया और क्रेश को गया. हर जगह सिर्फ धुआं ही धुआं. आस पास के लोग भी वहां पहुंच गए और टीम भी पहुंच कर वहां आग को भुजाने और लोगों को बचाने की कोशिश में लगी हुई है.