
’
Most Haunted Village in Asia: भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जो अपने रहस्य की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. उन्हीं में से एक है राजस्थान (RAJASTHAN) में स्थित कुलधरा (KULDHARA) गांव. कहा जाता है कि ये गांव पिछले कई सालों से शापित है. आज हम कुलधरा गांव के रहस्य को जानेंगे. कुलधरा गांव के इस रहस्य के पीछे एक ऐतिहासिक घटना छुपि है.
Kuldhara HAUNTED PLACE: इस गांव में पिछले कई सालों से कोई रहता नहीं है. गांव के आसपास के लोगों का कहना है कि यहां पर अक्सर कई भूतिया घटनाएं होती हैं. इसी वजह से यहां पर कोई भूल कर भी जाने की कोशिश नहीं करता. आज ये पूरी जगह बंजर और वीरान हो चुकी है. जर्जर हालातों में पड़े यहां के खंडहर आज भी उस घटना की गवाही देते हुए दिखते हैं, जिसने इस सुंदर गांव को एक वीराने में तब्दील कर दिया. कुलधरा गांव आज जिस हालात में है वैसे पहले कभी नहीं था. ये गांव पहले काफी सुंदर हुआ करता था