
’
राजस्थान के जालौर के एक थाने में 27 जुलाई को पुलिस के पास डाक से एक लेटर मिलता है. पुलिस एक दिन बाद यानी 28 जुलाई 2022 को लेटर खोलती है, हैरान परेशान पुलिस रात क़रीब 10 बजे FIR दर्ज करती है. 32 साल की महिला आरोप लगाती है की मानव सेवा विश्व गुरु दतात्रेय आश्रम के पुजारी तगाराम ने उसका रेप किया है. रेप का वीडियो भी आश्रम की साध्वी हेमलता ने बनाया और उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंसा.
पीड़ित महिला के आरोप के मुताबिक आश्रम के पुजारी ने उसके साथ रेप करने के लिए हेमलता की मदद ली. कालदोष हटाने के नाम पर कहा गया की 108 दिन में 21 बार शारीरिक संबंध बनना होगा जिसके जवाब में महिला ने जो कहा उसे जानने के लिए देखिए हमारा पूरा वीडियो