Domino's Girl Fight Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से लेडी गैंग की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. यहां 4 युवतियों ने डोमिनोज (Dominos) में काम नौकरी करने वाली लड़की को जमकर पीटा. उसके बाल खींचे और जमीन पर गिराकर डंडे से मारा. साथ ही लात-घूंसे भी चलाए. वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (Viral) कर दिया.
मामला शहर के द्वारकापुरी इलाके का है. पीड़ित लड़की का नाम नंदिनी यादव है. वीडियो वायरल (Viral video) होने के बाद द्वारकापुरी पुलिस ने चारों लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
देखें Video:
पीड़िता(Victim) ने शिकायत में बताया कि वह फूड कंपनी डोमिनोज में नौकरी करती है. जब वह काम के लिए जा रही थी, तभी पिंकी नामक युवती ने तीन सहेलियों के साथ मिलकर रास्ता रोक लिया. तीनों ने उसे कुछ बात करने के बहाने से पास में बुलाया. फिर थप्पड़ मारे, लात-घूसों और डंडे से जमकर पिटाई कर डाली.
पीड़िता ने बताया कि हमले के चलते वह वहीं सड़क पर गिर गई. काफी देर तक मदद मांगती रही, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. उसने वहीं मौजूद एक घर में जाकर जान बचाई.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस(Police) ने चारों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. बताया जा रहा है कि लड़कियों की गैंग की सरगना पिंकी इलाके के बदमाशों के साथ घूमती हैं. आए दिन लोगों के साथ मारपीट करती रहती हैं. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस चारों की तलाश कर रही है.