
Delhi Police Viral Video: राजधानी दिल्ली के देवली मोड (Devli Mode) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बुधवार की सुबह-सुबह ट्रैफिक खुलवाने गए ट्रैफिक इंस्पेक्टर (traffic policeman) को एक युवती और एक युवक द्वारा पीटने का मामला सामने आया
बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने देवली मोड पर गलत साइड से आ रही एक स्कूटी को रोका, जिस पर तीन लोग सवार थे. ट्रैफिक इंस्पेक्टर के रोकने पर स्कूटी सवार युवती भड़क गई और बहस करने लगी.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी और स्कूटी सवार युवक और युवती के बीच नोक-झोंक इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई. बीच सड़क पर हंगामा हुआ. इसी बीच लड़की टीआई को मार देती है. उसने पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ दी.
इसके अलावा दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई भी की. हंगामा देख अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचते हैं और बीच बचाव करने लगे. मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ देर बाद मामला शांत हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी है.