3 साल की बच्ची रेप से रोने लगी तो शराबी ने पैर से गला दबा की हत्या फिर लाश से किया दुष्कर्म, घटना सुनाते हुए SP भी रो दिए

ADVERTISEMENT

Rape News : यूपी के गोरखपुर में 3 साल की बच्ची से रेप के बाद मर्डर. खबर दिल दहला देगी.

social share
google news

UP Crime News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur Rape) से एक हैवानियत वाला मामला सामने आया है. रेप केस में सजा काटकर आए युवक ने नशे में फिर से हैवानियत को अंजाम दिया. 3 साल की बच्ची को पहले अगवा किया. फिर बच्ची के साथ रेप किया. बच्ची रोने लगी. तो गुस्से में शराबी ने उसके गले को पैर से दबाया और तब तक दबाता रहा जब तक उस बच्ची की सांसें नहीं रुक गई. इस तरह बच्ची की मौत हो गई. वो हमेशा के लिए शांत हो गई. लेकिन उस शराबी की हैवानियत शांत नहीं हुई. उसने बच्ची की लाश के साथ भी दुष्कर्म किया. पुलिस ने जब इस आरोपी को गिरफ्तार किया तो इस बारे में जानकारी देते समय SP की आंखें भर आईं. बच्ची के साथ हुई इस दरिंदगी की कहानी बताते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए.

रेप का आरोपी युवक

क्या है 3 साल से बच्ची के साथ हैवानियत की घटना

Gorakhpur rape Child girl : ये दिल दहलाने वाली घटना 5 अगस्त की रात की है. जहां गोरखपुर के नवपार कठघर गांव में एक महिला मायके आई थी. वह अपनी 3 वर्षीय बच्ची के साथ घर के दरवाजे पर सो रही थी. एक युवक शराब के नशे में अपने घर वालों से लड़कर निकला था. जिसके बाद युवक ने देर रात बच्ची का अपहरण किया. उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया. इस दौरान बच्ची जब रोने लगी तब उसने बच्ची के गले पर पैर रख उसका गला दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद भी उसका मन नहीं पिघला. तब दरिंदे ने मृत अवस्था में भी बच्ची के साथ रेप किया.  

करीब 3 से 4 बजे जब मां की आंख खुली तो अपनी बच्ची को नहीं पाकर वह घबरा गई. फिर उसने ढूंढना शुरु किया. कुछ समय ढूंढने के बाद बच्ची के नहीं मिलने पर पुलिस से शिकायत की. किसी ने इसी दौरान सुचना दी कि एक मासूम का शव पास अर्ध निर्मित मकान में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचकर मां ने बेटी की पहचान की. पुलिस का शक बच्ची के मां और पिता सहित उसके प्रेमी पर था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने केस को एक अलग ही मोड़ दे दिया. रिपोर्ट में रेप और हत्या की बात सामने आई. पुलिस ने शक और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान कांड का खुलासा हुआ.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

 

एसपी बोलते हुए इमोशनल हो गए


एसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपी का नाम मिथिलेश विश्वकर्मा है. वह अपनी 3 साल की सजा पूरी कर के जेल से बाहर आया था. युवक पर अपनी सगी भतीजी के साथ रेप के मामले में जेल गया था. अभी 4 दिन पहले ही वो जमानत पर जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आने के बाद अपने बड़े भाई से शराब पीकर झगड़ा किया और घर से निकल गया. जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया. पूरा मामला बताते हुए एसपी गौरव ग्रोवर का गला भर आया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं.

ADVERTISEMENT

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही सौम्या सिंह ने लिखी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜