'थप्पड़-गर्ल' के बाद सामने आया लखनऊ का 'थप्पड़-ब्वॉय'! सरेआम लड़की को पीटने वाला 'थप्पड़बाज' पहुंचा सलाखों के पीछे

ADVERTISEMENT

'थप्पड़-गर्ल' के बाद सामने आया लखनऊ का 'थप्पड़-ब्वॉय'! सरेआम लड़की को पीटने वाला 'थप्पड़बाज' पहुंचा...
social share
google news

लखनऊ गुस्से में है, पिछली महीने कैब ड्राइवर पर थप्पड़ों की झड़ी लगाने वाली थप्पड़गर्ल के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब चारबाग मेट्रो स्टेशन पर एक युवती पर थप्पड़ बरसाने वाले थप्पड़बाज़ का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 'थप्पड़बाज' लड़का एक युवती की जमकर थप्पड़ और घूसों से पिटाई कर रहा है। हैरानी की बात ये कि है ये पूरी वारदात पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई।

तमाशबीन बने रहे लोग

वायरल वीडियो में युवक की थप्पड़ और घूसों से युवती को पीट रहा था। युवती लोगों से मदद की गुहार कर रही है कि अरे भइया कोई बचा लो। आस पास महिलाएं, पुरुष, मेट्रो के गार्ड और दूसरे लोग खड़े हैं। कुछ वीडियो बना रहे हैं। बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठी है, कुछ लोग विरोध करते दिखे पर हमलावर युवक के चंगुल से कोई भी युवती को छुड़ाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। बाद में एक युवक ने आगे आकर लड़की को बचाया।

ADVERTISEMENT

गिरफ्तार किया गया थप्पड़बाज़

वीडियो वायरल होते ही नाका पुलिस हरकत में आयी और आरोपित युवक को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो में घटना सोमवार शाम की है। इस बीच युवती मुंह पर दुपट्टा बांधे खड़ी थी। उसने देखते ही अभद्र कमेंट किए। विरोध पर गाली-गलौज की इसलिए उसे पीटा। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित उज्जवल को हिरासत में ले लिया गया है। युवती की तलाश की जा रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜