YOU TUBER ARRESTED : मंदिर के नाम पर धन इकट्ठा करने वाला YouTuber गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

YOU TUBER ARRESTED : मंदिर के नाम पर धन इकट्ठा करने वाला YouTuber गिरफ्तार
social share
google news

TAMILNADU CRIME NEWS : तमिलनाडु पुलिस ( TAMIL NADU POLICE )ने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले शख्स कार्तिक गोपीनाथ को गिरफ्तार किया है। गोपीनाथ 'इलाया भारतम' You Tube चैनल चलाता था। अरविंदन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्तिक गोपीनाथ को गिरफ्तार किया।

दरअसल, पेरम्बलुर में अरुलमिगु मधुरा कालियाम्मन थिरुकोइल के कार्यकारी अधिकारी टी अरविंदन ने एक शिकायत की थी। आरोप है कि कार्तिक गोपीनाथ ने इलाया भारतम के नाम से एक यूट्यूब चैनल खोला था। इस चैनल के माध्यम से कार्तिक ने सिरुवाचुर मधुराकाली मंदिर के नाम पर फंड इकट्ठा कर दुरुपयोग किया।

शिकायतकर्ता ने यह भी कहा था कि कार्तिक गोपीनाथ ने इस राशि का गलत इस्तेमाल अपने मकसद के लिए किया था। इसके आधार पर सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की आगे की जांच चल रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜