HONEY SINGH से बीवी ने 10 करोड़ रुपये मुआवजा मांगा, किराए के लिए हर महीने 5 लाख
Wife seeks Rs 10 crore compensation from HONEY SINGH, 5 lakhs per month for rent
ADVERTISEMENT
मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह (YO YO Honey Singh) की मुसीबत बढ़ सकती है. सिंगर की पत्नी शालिनी तलवार ने पिछले दिनों कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दी थी. अब शालिनी ने हनी सिंह से मुआवजे के तौर पर 10 करोड़ रुपये की मांग की है. इसके अलावा हर महीने 5 लाख रुपये फ्लैट के किराए के तौर पर भी मांगे हैं.
इससे पहले, शालिनी ने कोर्ट में डाली याचिका में दावा किया कि हनी सिंह शादी हनीमून के दौरान से ही प्रताड़ित करने लगे थे. आरोप है कि हनीमून के दौरान ही एक दिन नशे में हनी सिंह ने पहले बाल खींचे और फिर थप्पड़ मारे थे.
बता दें कि YO-YO HONEY SINGH के नाम से मशहूर हनी सिंह का असली नाम हृदेश सिंह (HIRDESH SINGH) है। शालिनी तलवार से साल 2011 में हुई थी। दोनों की शादी दिल्ली के ही सरजोनी नगर गुरुद्वारे में हुई थी। 10 साल की दोस्ती के बाद दोनों ने शादी की थी. शादी के बाद हनीमून के लिए मॉरीशस गए थे. पहली बार हनीमून पर ही हनी सिंह ने प्रताड़ित किया था.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा वो कई बार नशे में जबर्दस्ती यौन शोषण भी कर चुके हैं. इसके अलावा, याचिका में ये भी दावा किया गया है कि हनी सिंह ने शादी के बाद भी दूसरी कई लड़कियों से रिलेशन बनाते रहे. इस संबंध में शालिनी के पास दुबई समेत कई शहरों में लड़कियों के साथ रिलेशन बनाते हुए के सबूत भी हैं.
शालिनी का आरोप है कि वर्ष 2011 में शादी के बाद से ही वो लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. पिछले 10 साल से उसे घर में बुरी तरह से रखा गया. जानवरों जैसा व्यवहार किया गया. इतना ही नहीं, इस दौरान शालिनी का शारीरिक, मौखिक, मानसिक और भावनात्मक आधार पर शोषण भी किया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT