America Anti Hindu Crime: साड़ी पहनने वाली महिलाओं को ये लूट लेता है, अब तक की 30 लाख की लूट!
America Anti Hindu Crime: अमेरिका के केलिफॉर्निया से भारतीय महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला सामने आया है. आरोपी साड़ी पहनने वाली भारतीय मूल की महिलाओं के गहने लूटता था.
ADVERTISEMENT
America Anti Hindu Crime: अमेरिका के कैलिफॉर्निया से भारतीय महिलाओं के खिलाफ अपराध का अनोखा मामला सामने आया है. कैलिफॉर्निया का एक लुटेरा भारतीय मूल की महिलाओं को निशाना बना रहा है. उसके निशाने पर पारंपरिक भारतीय गहने और साड़ी पहनने वाली महिलाए होती हैं. अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि ये आरोपी अब तक 14 से अधिक महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है. यह आरोपी उन महिलाओं को अपना शिकार बनाता था जो भारत से संबंध रखती हों. ये लुटेरा महिलाओं के गहने चोरी करता है जिन्होंने साड़ी पहनी हो.
अब तक चुराए 30 लाख के गहने
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि ये आरोपी 50 से 75 साल की महिलाओं के गहने चुराता है. अब तक आरोपी ने 30 लाख तक के गहने चुराए हैं. इस आरोपी का नाम लाथन जॉनसन है और कैलिफॉर्निया के ईस्ट पालो ऑल्टो नाम के इलाके में रहता है. इस आरोपी पर महिलाओं से चोरी के और छीना झपटी के संगीन आरोप हैं.
ADVERTISEMENT
साड़ी वाली महिलाओं से करता था लूट
कैलिफॉर्निया के अधिकारी का कहना है कि ये आरोपी महिलाओं के साथ लूट करता है. हैरानी की बात ये है कि ये आरोपी सिर्फ साड़ी पहनने वाली महिलाओं को ही अपना शिकार बनाता है. झपटमारी के दौरान महिलाओं के पति के साथ मारपीट भी करता है. महिलाओं की कलाई भी तोड़ देता है और लाथन जॉनसन अब तक 14 भारतीय मूल की महिलाओं को लूट चुका है.
ADVERTISEMENT
'एंटी-हिंदू हेट क्राइम' का है मामला
ADVERTISEMENT
इस केस में हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन के अनुसार पहले ये मामला 'एंटी-साउथ एशियन' के तौर पर दर्ज हुआ था. अपडेट के अनुसार इसे अब 'एंटी-हिंदू हेट क्राइम' के तौर पर दर्ज किया गया है. डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जेफ रोसन का कहना है कि आरोपी महिलाओं को घसीटना, कलाई तोड़ देना, उनके पति को मारना, ये सभी सामान्य चोरी से ज्यादा खतरनाक है. डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जेफ रोसन ने आगे कहा कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके कड़ी सजा दी जाएगी.
NOTE: ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं दीपिका शर्मा ने लिखी है.
ADVERTISEMENT