गोवा के रिसॉर्ट में महिला पर्यटक से रेप, जिससे फ्लाइट में हुई थी दोस्ती उसी ने गोवा बुलाकर किया दुष्कर्म

ADVERTISEMENT

गोवा के रिसॉर्ट में महिला पर्यटक से रेप, जिससे फ्लाइट में हुई थी दोस्ती उसी ने गोवा बुलाकर किया दुष...
goa Rape News
social share
google news

Goa Rape News : गोवा आई एक महिला टूरिस्ट से रेप किया गया. आरोपी भी टूरिस्ट है. दोनों की मुलाकात फ्लाइट में हुई थी. फिर दोनों की दोस्ती हो गई. एक दूसरे का फोन नंबर ले लिया. आरोपी गुजरात का है जबकि पीड़ित लड़की दूसरे किसी राज्य की है. आरोपी युवक गोवा घूमने आया तो लड़की को भी टूर पर आने का ऑफर दिया था. फिर लड़की भी गोवा टूर पर आई तो उसे अपने रिजॉर्ट में बुलाकर रेप किया गया. पीड़िता ने रेप की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया. क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं…

Goa Rape News

गोवा के अस्सोनोरा के रिसॉर्ट में हुआ रेप

Goa Crime news : गोवा पुलिस ने उत्तरी गोवा के अस्सोनोरा गांव के एक रिसॉर्ट में महिला पर्यटक से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुजरात का निवासी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना 23 अगस्त को हुई थी और पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी लक्ष्मण शियार(47) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी भी गोवा घूमने आया था।

पुलिस उपाधीक्षक जीवबा डालवी ने कहा, ‘‘पीड़ित और आरोपी यात्रा के दौरान एक विमान में मिले थे और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। बातचीत के दौरान, व्यक्ति ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया और बाद में फोन पर उससे संपर्क में रहा।’’ उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘इस सप्ताह की शुरुआत में, पीड़ित युवती और आरोपी व्यक्ति ने अलग-अलग गोवा का दौरा किया। व्यक्ति ने 23 अगस्त को महिला को फोन कर अस्सोनोरा में रिसॉर्ट पर बुलाया जहां वो ठहरा हुआ था। उसने सुविधाओं को दिखाने का बहाना कर महिला को बुलाया था।’’

ADVERTISEMENT

डालवी ने बताया कि जब महिला अकेली रिसॉर्ट पहुंची तो आरोपी उसे अपने कमरे में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। उसने इस घटना को किसी को भी ना बताने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस दलों का गठन किया गया और आरोपी को उत्तरी गोवा के मापुसा शहर के पास थिविम गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पीड़ित की उम्र के बारे में नहीं बताया है। पणजी से अस्सोनोरा गांव की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜