पत्नी को हुआ प्यार तो पति ने दिया तलाक किया प्रेमी के साथ पत्नी की शादी का रास्ता साफ

ADVERTISEMENT

पत्नी को हुआ प्यार तो पति ने दिया तलाककिया प्रेमी के साथ पत्नी की शादी का रास्ता साफ
social share
google news

इंदौर के एक पति-पत्नी की ये कहानी बिल्कुल फिल्मी लगती है। बस ये समझ लीजिए कि ये असल ज़िंदगी की फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” की कहानी है। जहां पर एक पति ने खुद अपनी पत्नी को उसके प्रेमी तक पहुंचाने में मदद की बलकि कानून भी उसे ये हक दिया कि वो अपने प्रेमी से शादी कर सके।

इंदौर की अदालत में तलाक का एक अजीबोगरीब मुकदमा आया। तलाक की अर्जी डालने वाले पति ने कहा था कि मैं अपनी पत्नी को अपनी मर्जी से तलाक दे रहा हूं। तलाक की वजह बताई थी कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर बसाना चाहती है लिहाजा उसे पत्नी से तलाक चाहिए ताकि वो शादी कर सके।

जज ने पत्नी को भी कोर्ट में बुलाया और उसकी भी इच्छा जाननी चाही। कोर्ट में पहुंची पत्नी ने अपने पति की इच्छा से इत्तेफाक किया और बताया कि वो अपने पति से तलाक चाहती है ताकि वो अपने प्रेमी से शादी कर सके। जज ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद तलाक की अर्जी मंजूर कर ली।

ADVERTISEMENT

पत्नी के क़त्ल के लिए पति का बोतल वाला साइनाइड प्लान

जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी आठ साल पहले साल 2013 में हुई थी। शादी के शुरुआती साल तो अच्छे बीते लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच मनमुटाव होने लगा। पत्नी पति से अलग प्यार ढूंढने लगी और इसी बीच उसकी मुलाकात एक लड़के से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध आगे बढ़े और पत्नी ने तय किया कि वो उस लड़के से शादी करेगी।

हालांकि पहली शादी से उसको पांच साल की बेटी भी है लेकिन पत्नी प्रेमी के प्यार में ऐसी डूबी कि उसने इसको भी अपने प्यार के आड़े नहीं आने दिया। पति को जब इस बात का पता चला तो पहले उसने समझाने की कोशिश करी।

ADVERTISEMENT

बात जब पति से नहीं बनी तो घर के बाकी लोगों ने भी समझाया लेकिन महिला अपने फैसले पर डटी रही। पत्नी की जिद के आगे पति ने भी घुटने टेक दिए और फिर उसने तलाक के लिए अर्जी दे दी।

ADVERTISEMENT

मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद लोगों की नजर में आई और अब इंदौर में इस अनोखे मुकदमे की चर्चे हर ओर है।

मालकिन कहती थी रिश्ते बनाने हैं, मालिक देता था पत्नी से दूर रहने की हिदायत एक अजीब जॉब कॉन्ट्रैक्ट में उलझ कर कैसे चली गई एक नौजवान की जान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜