पाकिस्तान की इस शर्मनाक घटना को लोगों ने कहा, ये SEXUAL TERRORISM है

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान की इस शर्मनाक घटना को लोगों ने कहा, ये SEXUAL TERRORISM है
social share
google news

ये घटना पाकिस्तान की है. लेकिन शर्मसार पूरी दुनिया है. ना सिर्फ शर्मसार बल्कि कई लोगों का तो इंसानियत से रिश्ता ही मानो टूट गया. इस घटना पर पाकिस्तान एक्टर ने तो यहां तक कहा है कि उसे आदमी होने पर शर्म आ रही है. ये भी कहा जा रहा है कि ये सिर्फ सेक्सुअल हैरसमेंट (Sexual Harassment) की घटना नहीं है. बल्कि ये सेक्सुअल टेररिज्म (Sexual Terrorism) की वारदात है.

सोशल मीडिया पर लोग ये भी कह रहे हैं कि इस घटना में शामिल सैकड़ों लोग किसी आतंकी से कम नहीं हैं. क्योंकि उनकी हरकत से उस लड़की के दिलोदिमाग में ख़ौफ बैठ गया. उसने जीने की चाहत छोड़ दी है.

घटना के दौरान लोग जानवरों की तरह जब उसे नोंच रहे थे तब वो ख़ुदा से जिंदगी नहीं बल्कि मौत की दुआ मांग रही थी. अब ये मामला पाकिस्तान में तेजी से तूल पकड़ रहा है. पाकिस्तान के कई फिल्म स्टार ने भी इंसाफ की मांग उठाई है. इन लोगों ने आरोपियों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.

ADVERTISEMENT

क्या है घटना

ये घटना पाकिस्तान में 14 अगस्त यानी जश्न-ए-आज़ादी वाले दिन की है. इस दिन लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान (Minar-e-Pakistan) पार्क में हजारों लोगों की भीड़ थी. यहां आए लोगों के उत्साह को देखने और उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए पाकिस्तान की जानी-मानी टिक-टॉक स्टार भी आई थी.

ADVERTISEMENT

इस स्टार को देखकर कुछ लड़के सेल्फी लेने लगे थे. सेल्फी लेने के बहाने ही वहां सैकड़ों की भीड़ जुट गई और फिर उस लड़की की आबरू एक तरह से नीलाम होने लगी. जिसके मन में जो आया उसी ने उसके कपड़े फाड़े, गंदी हरकत की.

ADVERTISEMENT

ये सिलसिला शाम साढ़े 6 बजे से 9 बजे तक चला था. जब तक लड़की बेहोश नहीं हो गई थी. इस घटना के तीन दिन बाद पाकिस्तान की लाहौर पुलिस ने 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले ये Sexual Terrorism है

पाकिस्तान की एक लड़की ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 400 आदमी, 1 महिला और जगह मीनार-ए-पाकिस्तान. ये सिर्फ हैरसमेंट नहीं बल्कि सेक्सुअल टेररिज्म है.

इसके साथ ही वो अपने अनुभव को भी शेयर करती हैं. वो लिखती हैं कि एक लड़की होने के नाते वो अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा पास में छोटी सी कैंची रखती हैं. इसे देख लोग कहते थे कि “इस छोटी सी कैंची से क्या ही करोगी”. अब मैं ख़ुद ही कह रही हूं कि ऐसे लोगों के सामने, इस छोटी सी कैंची से क्या ही करूंगी?

फिल्म स्टार ने भी इंसाफ की मांग उठाई

पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री महिरा खान (Mahira Khan) ने Twitter पर लिखा है कि मैं तो विश्वास ही नहीं कर सकती, जैसा मैंने देखा है. मैंने पहले भी कहा है और एक बार फिर कहूंगी कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई करके एक उदाहरण पेश किया जाए.

पाकिस्तान के मशहूर सिंगर फरहान सईद ने ट्वीट में लिखा है कि, मैं क्षुब्ध, गुस्सा, हृदय विदारक, शर्मनाक ! आज आदमी होने पर शर्म आती है, शर्म आती है कि इस देश के आदमी हर दूसरे दिन इस तरह के घिनौने काम करते रहते हैं, शर्म आती है कि मेरे देश का कानून इन शिकारियों को फांसी क्यों नहीं देता ताकि ऐसा दोबारा ना हो. #MinarePakistan

35 संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में

इस घटना को लेकर पुलिस ने वीडियो की जांच करते हुए 35 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे लोगों और मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर इनकी पुष्टि हुई है. इनसे पूछताछ कर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

घटना की पूरी कहानी, जानिए उसी पीड़ित लड़की की ज़ुबानी

उस दिन 14 अगस्त था. पाकिस्तान में जगह-जगह लोग आज़ादी का जश्न मना रहे थे. मैं एक यू-ट्यूबर और टिक-टॉक स्टार के नाते अपनी टीम के साथ लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान पार्क में गई थी. वहां हजारों की भीड़ थी. शुरू में कुछ लड़के मेरे पास सेल्फी लेने आए थे.

फिर वो धीरे-धीरे मेरे शरीर पर गिरने लगे. कुछ देर बाद तो उन्होंने पूरी तरह से मुझे काबू कर लिया. मैंने उस खास दिन के लिए नए कपड़े बनवाए थे. समीज-सूट पहनी थी. लेकिन लोग ये कहकर मेरे बाल खींच रहे थे कि कैसे अश्लील लिबास पहन रखा है. यही कहते हुए वो मुझे नोंचने लगे. उस भीड़ ने मेरे बदन से सारे कपड़े उतार लिए. मैं टोटली नंगी हो गई थी.

शर्मनाक : पाकिस्तान में सेल्फी के बहाने सैंकड़ों की भीड़ ने Tik-Tok स्टार के कपड़े फाड़े, जानवरों की तरह नोंचते रहे, 400 पर FIR दर्ज

जो लोग मुझे बचा रहे थे. वही हवा में उछाल दे रहे थे. एक कपड़े उतारता था तो दूसरा खींचने की कोशिश करता था. मेरे सामने दो बार पुलिस को कॉल की गई. मैंने पुलिस से आखिरी शब्द यही बोला था प्लीज हेल्प. इससे ज्यादा मैं बोल भी नहीं पाई. वहां 3-4 हजार लोग थे. मुझे लगा कि पूरी दुनिया ही मुझे नोंच रही है.

मेरी सांस खत्म हो रही थी. मैं जमीन पर थी. कोई मेरी टांगें उठा रहा था. मैं दुनिया के सामने ये बोल रहीं हूं कि मैं अपनी वीडियो ही नहीं देख पा रही हूं. मैं एक यूट्यूबर हूं. लेकिन किसी को हक़ नहीं है कि मुझे टोटली नंगा कर दे. जब एक औरत से ऐसा सरेआम किया जाता है तो उसके पास कुछ नहीं बचता.

उस वक्त अल्लाह की तरफ देखकर बस एक ही बात बोली. मुझे अपने पास बुला ले ख़ुदा. लोग मुझे टॉर्चर कर रहे थे. मेरे साथ खेल रहे थे. मेरी बॉडी में ऐसी कोई जगह नहीं बची है, जहां निशान नहीं है. क्या पाकिस्तान की बेटी होने की यही सजा है. मैंने कोई अश्लील कपड़े नहीं पहने थे. लेकिन फिर भी वो जानवर से भी बदतर थे. मुझे नोंचते रहे. मैं जिंदा तो बच गई लेकिन किस काम की. मेरे पास तो जिंदा रहने की कोई वजह ही नहीं बची.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜