आर्यन को जेल या बेल फ़ैसला आज.. कोर्ट में क्या हैं विकल्प ?

ADVERTISEMENT

आर्यन को जेल या बेल फ़ैसला आज.. कोर्ट में क्या हैं विकल्प ?
social share
google news

क्रूज ड्रग्स केस में 2 अक्टूबर से एन सी बी के हिरासत में आए आर्यन खान की जमानत फैसला आज सेशंस कोर्ट में होगा. पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जज वीवी पाटिल ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन के अलावा अरबाज़ और मुनमुन की ज़मानत पर भी फैसला भी आज ही होना है.

कोर्ट में तीन विकल्प

कोर्ट आर्यन को बेल दे सकती है या फिर फैसला तैयार ना होने की स्थिति में सुनवाई की नई तारीख भी दे सकती है. अगर ऐसा हुआ जो आर्यन जेल में ही रहेंगे और इस हालात में संभवत: आर्यन की जमानत याचिका खारिज होने की स्थिति में उनके वकील बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख सकते हैं. हालांकि इस सूरत में भी आर्यन को जेल में ही रहना होगा

ADVERTISEMENT

ड्रग्स से छुटकारे के लिए काउंसलिंग

आपको बता दें कि जेल में आर्यन खान की काउंसलिंग (विषम परिस्थियों से निपटना) भी करवाई गई थी. जिसमें आर्यन और गिरफ्तार किए गए बाकी आरोपियों को ड्रग्स के नुकसान और उससे पीछा छुड़ाने के तरीकों को समझाया गया था.

ADVERTISEMENT

सूत्रों के मुताबिक आर्यन खान ने जेल से बाहर आने के बाद गरीबों की सेवा करने और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने का वादा किया है. आर्यन खान ने सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी देने का प्रॉमिस किया है. और वादे के मुताबिक़ जमानत मिलने के बाद अगले 6 महीने तक उन्हें अपने अच्छे कामों की तस्वीरें भी भेजनी होंगी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜