..जब भाई ने रचा डाली अपनी ही बहन से शादी!

ADVERTISEMENT

..जब भाई ने रचा डाली अपनी ही बहन से शादी!
social share
google news

UP News: क्या आपने कभी सुना है कि कोई भाई अपनी ही बहन से शादी रचा ले? आप सोचेंगे भला ये कैसे मुमकिन है? ऐसा करना तो दूर, कोई ऐसा सोच भी कैसे सकता है? लेकिन इस दुनिया में कई बार ऐसे वाकये हो जाते हैं, जिसके बारे में सोचना भी अजीब लगता है।

ये मामला यूपी के फिरोज़ाबाद का है। जहां टूंडला में एक नौजवान ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अपनी ही बहन से शादी कर ली। जांच में जब मामला खुला तो अधिकारी हैरान रह गए। फिलहाल लड़के के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। वहीं दूसरे मामलों की भी जांच की जा रही है।

टूंडला खंड विकास कार्यालय परिसर में पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस प्रोग्राम में टूंडला नगरपालिका और आस-पास के इलाक़ों के 51 जोड़ों की शादी कराई गई। समारोह में सभी जोड़ों को घर-गृहस्थी के सामान व कपड़े भी दिए गए। ताकि नवविवाहित जोड़े अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत कर सकें।

ADVERTISEMENT

लेकिन लोग तब हैरान रह गए, जब समारोह में कुछ जोड़ों के वीडियो और तस्वीरें आस-पास के लोगों तक पहुंची। लोग तस्वीर देख कर हैरान रह गए। उनमें एक भाई-बहन की शादी की तस्वीरों ने तो दिमाग घुमा दिया। इस जोड़ी के अलावा भी फर्जीवाड़े के कुछ और मामले सामने आए। हद तो ये रही कि जिस भाई ने अपनी बहन से शादी कर की, वो खुद पहले से ही शादीशुदा है।

अब सवाल ये है कि आख़िर भाई-बहन ने ऐसी अजीब और गिरी हुई हरकत क्यों की? तो जवाब है-- चंद रुपयों की लालच में। असल में ये शादी के साथ मिलनेवाली सरकारी ग्रांट हड़पना चाहते थे। इस मामले में जांच के बाद नगला-प्रेम के रहनेवाले भाई के खिलाफ समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई। टूंडला कोतवाली के प्रभारी राजेश कुमार पांडेय के मुताबिक समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी ने सामूहिक विवाह समारोह में ग़ैर हाज़िर जोड़ों की जगह पर फर्जी तरीके से शादी करने के मामले में तहरीर दी गई है। जिसकी जांच की जा रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜