कानपुर के कारोबारी के पास इतना मिला कैश, 8 मशीनें 24 घंटे में भी नहीं कर पाईं गिनती पूरी

ADVERTISEMENT

कानपुर के कारोबारी के पास इतना मिला कैश, 8 मशीनें 24 घंटे में भी नहीं कर पाईं गिनती पूरी
social share
google news

रंजय सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP BUSINESSMAN RAIDED / HUGE AMOUNT RECOVERED : उत्तरप्रदेश में एक व्यापारी के घर जब इनकम टैक्स के अधिकारी छापा मारने के आए तो उन्हें नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। कानपुर में कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा।

ये कार्रवाई कानपुर में उनके निवास आनंदपुरी में की गई। आयकर विभाग की टीम उनके घर पर कार्रवाई के दौरान नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची। साथ ही उनके घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया। घर में इतने नोट मिले जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली ही रह गईं. गिनती के लिए पहले एक मशीन मंगाई गई. फिर एक-एक करके कुल 8 मशीने मंगाई गईं लेकिन गिनती पूरी नहीं हो सकी.

ADVERTISEMENT

IT Raid Kanpur Cash Recover : छापे की इस कार्रवाई को एक दिन पहले शिखर पान मसाले में हुई रेड से जोड़कर देखा जा रहा है। पीयूष जैन का इत्र कारोबार कन्नौज से चलता है। बता दें कि पहले आयकर विभाग की टीम ने उनके घर पर छापा मारा। इसके बाद टीम ने मौके पर नोट गिनने की मशीन मगंवाईं।

नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी

ADVERTISEMENT

Kanpur Businessman Piyush Jain IT Raid News : जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के छापे के दौरान बड़ी मात्रा में कैश बरामद करने की आशंका है। वहीं कार्रवाई के दौरान पुलिस को घर के बाहर तैनात किया गया। सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की गई। बताया जा रहा है कि 8 मशीनों से पैसों की गिनती शुरू की गई. लेकिन 24 घंटे बाद भी गिनती पूरी नहीं हो पाई. इतना कैश मिला था जिसका कोई रिकॉर्ड ही नहीं है.

ADVERTISEMENT

"रिश्तेदार हों या टीचर, भरोसा किसी पर नहीं; मां की कोख और क़ब्रिस्तान ही सबसे सुरक्षित" एक लड़की का चौंकाने वाला सुसाइड नोटपाइप से निकला कैश और सोने के जेवरात, कर्नाटक : पाइप से पानी की जगह निकलने लगे नोट...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜