डांस टीचर ने बच्चियों के साथ ये क्या कर डाला !

ADVERTISEMENT

डांस टीचर ने बच्चियों के साथ ये क्या कर डाला !
social share
google news

रंजय सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

KANPUR DANCE TEACHER ARRESTED : एक डांस टीचर की करतूत सामने आई है। वाक्या कानपुर का है। कानपुर में एक डांस टीचर सालों से डांस सिखाने के नाम पर मासूम बच्चियों का योन शोषण कर रहा था। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला जानिए

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, वह एक बच्ची के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल भी कर रहा था। बच्ची डर कर अपनी मां के बैंक खाते से उसको रकम ट्रांसफर कर रही थी। खाते से पैसा गायब होने की शिकायत पर मां ने पुलिस से शिकायत की। इसकी जांच क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने की तो पूरा मामला पकड़ में आ गया।

गोविंद नगर इंस्पेक्टर रोहित तिवारी ने आरोपी डांस टीचर आर्यन सोनी उर्फ़ हिमांशु सोनी को बच्ची को ब्लैकमेल करने के आरोप में जब गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह अर्बन डांस एकेडमी के नाम से दबौली में चार साल से डांस क्लासेज चला रहा था। इसमें उसने अपने जाल में फंसाकर तीन मासूम नाबालिग बच्चियों का यौन शोषण किया। उसने बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए थे। ये सारे वीडियो पुलिस को आरोपी आर्यन सोनी के मोबाइल से मिले हैं।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने आर्यन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि बच्चियों के मां बाप अपनी पहचान छिपाना चाहते हैं। आरोपी के खिलाफ 376, 377, 389 के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच कर रही है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या उसने कुछ और बच्चियों के साथ तो ये हरकत नहीं की।

ADVERTISEMENT

बॉलीवुड को लगी किसकी नज़र? PORNOGRAPHY केस में अबतक 11 की गिरफ़्तारी, हीरोइन के कहने पर खुली अश्लीलता की पोलइस स्कूल में हो रहा है बच्चियों का GANGRAPE? महिला टीचर बना रही हैं RAPE का वीडियो

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜