प्रपोजल ठुकराया तो गर्दन ही काट दी, सनकी आशिक ने की किशोरी की हत्या,

ADVERTISEMENT

प्रपोजल ठुकराया तो गर्दन ही काट दी,सनकी आशिक ने की किशोरी की हत्या,
social share
google news

WEST BENGAL JILTED LOVER : एक 15 वर्षीय लड़की को सनकी आशिक का प्रपोजल ठुकराना इतना भारी पड़ गया कि उसके पड़ोस में रहने वाले सनकी आशिक ने बुधवार को उसकी हत्या कर दी। घटना पश्चिम बंगाल के फलकता थाना क्षेत्र के खलीसामारी गांव की है। पुलिस ने आरोपी स्वपन बिस्वास समेत उसके परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना उस समय हुई, जब परेंगापार शिशु कल्याण हाई स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा अंकिता सिल सुबह कक्षा के लिए तैयार हो रही थी। बिस्वास चाकू लेकर घर में घुसा और उसकी गर्दन काट दी। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घर से निकलने से पहले, बिस्वास ने पीड़िता की छोटी बहन को किसी को ना बताने की धमकी दी।

कुछ दिन पहले किया था प्रपोज

लेकिन लड़की ने किया इनकार

ADVERTISEMENT

स्थानीय लोगों के अनुसार, जब बिस्वास घर से बाहर निकला और सड़क किनारे एक नल पर हाथ और कपड़े धोने लगा तो उन्हें लगा कि वह मानसिक रूप से बीमार है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फलकटा थाना प्रभारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, बिस्वास ने कुछ दिन पहले अंकिता को प्रपोज किया था, लेकिन लड़की ने मना कर दिया, तो उसने उसकी हत्या कर दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, लड़की का लगभग सिर ही काट दिया गया था। उसके सिर पर कम से कम पांच से छह बार धारदार हथियार से वार किया गया था। सिर लगभग लटका हुआ है। हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात में इस्तेमाल किये गये हथियार को ढूंढ रहे हैं।

ADVERTISEMENT

जापान की ट्रेन में सिरफिरे का कोहराम, चाकूबाजी में एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल, ट्रेन में लगाई आग, देखिए Viral Videoसिरफिरे आशिक ने पहले किया कत्ल फिर जज के सामने जाकर खुद ही कबूला जुर्म

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜