VIRAL VIDEO : थप्पड़ गर्ल के बाद अब आया चप्पल गर्ल का वीडियो, सरेआम की मनचले की पिटाई

ADVERTISEMENT

VIRAL VIDEO : थप्पड़ गर्ल के बाद अब आया चप्पल गर्ल का वीडियो, सरेआम की मनचले की पिटाई
social share
google news

यूपी के लखनऊ में मशहूर हुई थप्पड़ गर्ल के बाद यूपी के ही रायबरेली से एक चप्पल गर्ल सोशल मीडिया पर तेज़ी से मशहूर हो रही है। इस चप्पल गर्ल का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में इस चप्पल गर्ल ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो दूसरी लड़कियों के लिए नजीर बन गया है।

वीडियो में क्या है?

खबर को तफ्सील से समझने से पहले आप इस घटना का VIRAL VIDEO देख लीजिए, बाकी की बातें बाद में,

ADVERTISEMENT

क्या है पूरा मामला?

राह चलती एक लड़की का एक मनचले ने पीछा करना शुरु कर दिया, थोड़ी देर पीछा करने के बाद उसने उस लड़की से मोबाइल नंबर मांगा। जब लड़की से उसे नज़रअंदाज़ किया तो लड़का ज़िद करने लगा लिहाज़ा लड़की ने मजबूर होकर उस सिरफिरे को न सिर्फ सबक सिखाया बल्कि बीच चौराहे पर चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी। यही नहीं, मनचले को पीटने के बाद युवती ने उसे हिदायत भी दी कि दोबारा ऐसी हरकत की तो एफआईआर दर्ज करा देंगे। बीच चौराहे जिस तरह बेटी ने साहस का परिचय दिया, उसके सभी कायल हो गए। सोशल मीडिया पर सभी इस चप्पल गर्ल की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं, और ये कह रहे हैं कि सभी लड़कियों को मनचलों को ऐसा ही सबक सिखाना चाहिए।

ADVERTISEMENT

कहां का है मामला?

ADVERTISEMENT

दरअसल ये मामला रायबरेली ज़िले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा के नज़दीक का है। यहां रहने वाली करीब 15 साल की ज्योति एक मामले में तारीख पर डलमऊ तहसील गई थी। बताते हैं कि उसके पिता का निधन हो चुका है। घर संभालने की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर है। वो पैदल ही तहसील से घर जा रही थी। इसी दौरान एक युवक उसके पास पहुंचा और मोबाइल नंबर मांगने लगा। नंबर न देने पर परेशान करने लगा।

लड़की को गुस्सा क्यों आया?

पहले तो लड़की ने उसे समझाया लेकिन जब युवक नहीं माना तो वो आपा खो बैठी। घुरवारा चौराहा पर उसने चप्पल उतारा और युवक को पीटने लगी। अचानक बीच चौराहे पर युवक को पिटता देख लोग दंग रह गए। लोग पहुंचे तो बेटी का जवाब था कि युवक उसे परेशान कर रहा था। चंद कदम दूरी पर पुलिस थी लेकिन उन्हें बेटी के साथ हुई इस घटना की भनक तक नहीं लगी। बेटी की बात जानकर लोगों ने भी युवक को धमकाया, इस पर वो मौके से फरार हो गया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜