Viral Video: अरे ये क्या ! स्क्रीनिंग मशीन में ही घुस गया...कौन ?
Viral Video Airport: वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर एक शख्स सामान के साथ खुद लगेज स्क्रीनिंग मशीन (Luggage Scanning Machine) में घुस गया। एक तरफ से घुसने के बाद वो दूसरी तरफ निकल जाता है।
ADVERTISEMENT
Viral Video: जिस स्क्रीनिंग मशीन में सामान की चेकिंग होती है, उसमें एक शख्स की चेकिंग हो गई। दरअसल, ये शख्स अपने सामान के साथ उस स्क्रीनिंग मशीन में ही घुस गया। ये वीडियो वायरल है, जिसे 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एयरपोर्ट पर एक शख्स सामान के साथ खुद लगेज स्क्रीनिंग मशीन (Luggage Scanning Machine) में घुस गया। एक तरफ से घुसने के बाद वो दूसरी तरफ निकल जाता है। ये देखकर सिक्योरिटी वाले चौंक जाते हैं। इसके बाद सिक्योरिटी अधिकारी उससे सवाल करता हुआ नजर आ रहा है।
His first time at an airport 🤦♂️🤣 pic.twitter.com/eVXzMBdAxD
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 13, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर @TansuYegen नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे 8 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
ADVERTISEMENT
एक यूजर ने कहा- लग रहा है ये शख्स पहली बार एयरपोर्ट पर आया है।
ADVERTISEMENT