पति से तलाक लेकर इतनी खुश हुई कि Divorce फोटोशूट कराते ही वायरल हो गई ये लड़की

ADVERTISEMENT

पति से तलाक लेकर इतनी खुश हुई कि Divorce फोटोशूट कराते ही वायरल हो गई ये लड़की
viral news
social share
google news

Viral Divorce Photo Shoot News : क्या आपने कभी किसी को तलाक का जश्न (Divorce Fun) मनाते हुए देखा है. चलिए हो सकता है कि दोनों परेशान थे इसलिए तलाक लेकर खुश हो गए. लेकिन बाकायदा तलाक यानी डायवोर्स (Divorce Photo Shoot) का फोटो शूट कराते हुए किसी को देखा है. वो भी खुशी से झूमते हुए. मान लिया ये भी किसी ने करा लिया. तो फिर उसे फोटो शूट को सोशल मीडिया पर डालकर पूरी दुनिया को इस खबर की जानकारी देते हुए किसी को देखा है. 

Viral Divorce Photo Shoot : Photo Credit - Facebook Manisha Singh

अगर नहीं देखा है तो ये देख लीजिए. सोशल मीडिया पर Divorce Photo Shoot खूब वायरल हो रहा है. फेसबुक पर इसे मनीषा सिंह की तरफ से डाला गया है. हालांकि, इस फोटो और हकीकत में कितनी सच्चाई है, ये तो किसी को पता नहीं. लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर ये दावा किया गया है कि उससे साफ है कि इस लड़की ने तलाक लेने के बाद उसका फोटो शूट कराया है. 

पति वाले फोटो को फाड़ते हुए, Viral Divorce Photo Shoot : Photo Credit - Facebook Manisha Singh

तलाक फोटो शूट पोस्ट पर  आए गजब के रिएक्शन 

ADVERTISEMENT

Viral Divorce Photoshoot News : मनीषा सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है..Divorce Photoshoot. इस फोटो पर गजब के कमेंट आए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि हे भगवान अब यही सब देखना बाकी रह गया था. इस पर खुद मनीषा ने कमेंट किया है कि अभी देखते जाओ. बहुत कुछ देखने को मिलेगा.

Viral Divorce Photo Shoot : Photo Credit - Facebook Manisha Singh

डायवोर्स फोटो शूट किया तो सुहागरात....

ADVERTISEMENT

इस पर एक यूजर ने चार कदम आगे बढ़कर कमेंट कर दिया है. लिखा है कि लोग हर तरह के फोटो शूट कराते हैं. वेडिंग, प्री वेडिंग. लेकिन सुहाग रात (Suhaag Raat Photo) की कोई फोटोशूट क्यों नहीं करता है भाई. इस तरह के और भी कमेंट आए हैं. जिसे पढ़कर लोग खूब चटकारे ले रहे हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜